फ्रेंडशिप डे पर सचिन तेंदुलकर ने शेयर की बचपन की ये तस्वीर, दोस्ती की समझाई ऐसे अहमियत

Published : Aug 02, 2020, 02:19 PM ISTUpdated : Aug 02, 2020, 02:37 PM IST
फ्रेंडशिप डे पर सचिन तेंदुलकर ने शेयर की बचपन की ये तस्वीर, दोस्ती की समझाई  ऐसे अहमियत

सार

भारतीय क्रिकेट की सबसे चर्चित दोस्ती सचिन और विनोद कांबली की है। इन्हें मुम्बई क्रिकेट के जय-वीरू के नाम से भी जाना था। दोनों के गहरी दोस्ती का ही नतीजा था कि 1988 में दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। दोनों ने मिलकर स्कूल क्रिकेट में 664 रन बनाए, जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया। इस घटना के बाद दोनों लाइम लाइट में आए और कुछ साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुए।

स्पोट्स डेस्क।  फ्रेंडशिप डे सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर उनके बचपन की है। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन की इस तस्वीर को शेयर करते हुए फैंस को दोस्ती की अहमियत समझाई है। बता दें कि पिछले साल पिछले साल भी  फ्रेंडशिप डे पर सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ स्कूल के समय की तस्वीर शेयर की थी।

सचिन ने शेयर की बचपन की तस्वीर
सचिन ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह काफी छोटे नजर आ रहे हैं। वह अपने छह दोस्तों के साथ पार्क में बने झूले पर बैठे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, दोस्त क्रिकेट ग्राउंड पर स्थित फ्लडलाइट की तरह होते हैं, जो कोने से बैठकर आपकी सफलता को देखते हैं, और जब सूरज डूबता है और रौशनी कम होने लगती है, तब वह आपके चारो ओर अपनी रौशनी बिखेरता है। मेरे लिए तो हर दिन फ्रेंडशिप डे ही है।

पिछले साल शेयर की थी ये फोटो

पिछले साल सचिन तेंदुलकर ने विनोद कांबली के साथ स्कूल के समय की तस्वीर शेयर की थी। बता दें कि भारतीय क्रिकेट की सबसे चर्चित दोस्ती सचिन और विनोद कांबली की रही है। इन्हें मुम्बई क्रिकेट के जय-वीरू के नाम से भी जाना था। दोनों के गहरी दोस्ती का ही नतीजा था कि 1988 में दोनों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। दोनों ने मिलकर स्कूल क्रिकेट में 664 रन बनाए, जिसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल किया गया। इस घटना के बाद दोनों लाइम लाइट में आए और कुछ साल बाद भारतीय टीम में शामिल हुए।

वड़ापाव खाने की लगती थी शर्त
विनोद कांबली के मुताबिक, कैंटीन में दोनों का फेवरेट फूड वड़ापाव था। कौन कितने वड़ा पाव खा सकता है, इसकी भी शर्त लगती थी। सचिन के 100 रन बनाने पर विनोद उन्हें 10 वड़ा पाव खिलाते थे। यही सचिन भी विनोद के लिए करते थे। स्कूल में भाषण देने की बारी आने पर चालाकी से विनोद, सचिन को पीछे छोड़ देते थे। ऐसा ही एक वाकया है जब सचिन को स्पीच देनी थी। सचिन का भाषण बमुश्किल एक से दो मिनट का था। लेकिन कांबली ने अंग्रेजी के टीचर से भाषण लिखवाया और उसे मंच पर पढ़कर सचिन को हैरानी में डाल दिया। दोस्ती का कारवां आगे बढ़ा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पहुंचा।
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i Toss: भारतीय Playing XI में 3 बड़े बदलाव, जानें आज का टॉस कौन जीता?
IND vs SA 5th T20I: अहमदाबाद में अभिषेक शर्मा तोड़ेंगे विराट का प्रचंड रिकॉर्ड, सिर्फ इतने रन हैं दूर