Legends Cricket League में भाग नहीं लेंगे क्रिकेट के भगवान, ये अहम वजह आ रही सामने

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends Cricket League 2022) का हिस्सा नहीं होंगे। लीग के आयोजकों ने खुद इस बात की पुष्टि की है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends Cricket League 2022) में भाग नहीं लेंगे। लीग के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि की है कि ये दिग्गज क्रिकेटर 20 जनवरी से शुरू होने वाली आगामी आयोजन में भाग नहीं लेंगे। आपको बता दें कि लीजेंड्स क्रिकेट लीग में संन्यास ले चुके खिलाड़ी ही खेलते हैं। 

लीग के आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया, "लीजेंड्स लीग क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर की भागीदारी के बारे में खबर सच नहीं है। फिलहाल के लिए सचिन हमारी किसी भी योजना का हिस्सा नहीं हैं। भविष्य में ऐसा कुछ होता है तो हम इसका स्वागत करेंगे।" एसआरटी स्पोर्ट्स ने सचिन के खेलने के दावों को खारिज कर दिया और पुष्टि की है कि वह लीजेंड लीग में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। लीग ने आयोजकों से प्रशंसकों को भ्रामक जानकारी न देने का भी अनुरोध किया। 

Latest Videos

तीन टीमें लेंगी भाग 

लीजेंड्स क्रिकेट लीग में तीन टीमें भाग लेंगी। पहली भारत महाराजा, दूसरी एशिया लॉयन्स और तीसरा रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड। भारत महाराजा टीम में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान और यूसुफ पठान खेलेंगे। वहीं एशिया लॉयन्स में पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेलेंगे। इस टीम में सनथ जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चमिंडा वास, रोमेश कालूवितरण, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी खेलते हुए दिखाई देंगे। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड टीम में एशिया से बाहर के खिलाड़ी खेलेंगे। 

रवि शास्त्री हैं लीग के कमिश्नर 

लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन ओमान के मस्कट में होगा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री लीग के कमिश्नर हैं। क्रिकेट के मैदान पर संन्यास ले चुके दिग्गजों को एक बार फिर मैदान में खेलते हुए देखना क्रिकेट फैंस के लिए रोमांचक अनुभव कराता है। लीजेंड्स क्रिकेट लीग के अलावा कई पूर्व क्रिकेटर टी10 क्रिकेट लीग में भी खेलते हैं। 

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस पूर्व क्रिकेटर को दी चयन समिति में जगह, WI के लिए खेल चुके हैं 81 टेस्ट और 281 वनडे

IPL 2022 Update: Covid ने बढ़ाई BCCI की चिंता, भारत के इस एक ही शहर में खेले जा सकते हैं IPL के सभी मैच

अब स्लो ओवर रेट पर मैच के दौरान ही टीमों को उठाना होगा खामियाजा, ICC ने T 20 के लिए जारी किए नए नियम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!