माही ने पर्सनल लाइफ पर किए बड़े खुलासे, बताया- किसके हुक्म पर चलता है उनका घर?

Published : Nov 27, 2019, 12:12 PM ISTUpdated : Nov 27, 2019, 02:08 PM IST
माही ने पर्सनल लाइफ पर किए बड़े खुलासे, बताया- किसके हुक्म पर चलता है उनका घर?

सार

महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती है और वह कभी भी उनके काम में दखल नहीं देते

चेन्नई:  क्रिकेट के मैदान पर भले ही धोनी ''कैप्टन कूल'' रहे हों लेकिन महेंद्र सिंह धोनी का कहना है कि घर के मामले में फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती है और वह कभी दखल नहीं देते। यहां एक कार्यक्रम में 38 बरस के पूर्व कप्तान ने मजाकिया लहजे में कहा ,''मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा।''भारत को दो विश्व कप दिलाने वाले धोनी ने 2010 में साक्षी से विवाह किया था।

पत्नी खुश तो मै भी खुश

उन्होंने भारत मेट्रीमोनी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में मंगलवार की रात कहा ,''शादी होने तक सारे पुरूष शेर होते हैं।'' उन्होंने कहा ,''मैं आदर्श पति हूं और मैं अपनी पत्नी को सारे फैसले लेने देता हूं क्योंकि मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा मेरी पत्नी तभी खुश रहेगी जब मैं उसकी हर बात में हां कहूं।''

उन्होंने कहा कि उम्र के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं  उन्होंने कहा ,''शादी का सार 50 बरस के बाद है एक बार 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है उस समय आपकी दिनचर्या बदल जाती है।''

धोनी के भविष्य को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही है जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। उनके करीबी एक सूत्र ने कहा कि वह अगले साल आईपीएल के बाद ही अपने भविष्य को लेकर फैसला लेंगे।


 

PREV

Recommended Stories

6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व क्रिकेट
सवाल तो बनता है! 14 मैचों में 0 अर्धशतक! क्या शुभमन गिल को मिलेंगे और मौके?