टी20 विश्वकप 2022 में इंग्लैंड की टीम विश्व चैंपियन बनकर उभरी है। इस टूर्नामेंट में लीग मुकाबलों से लेकर सेमीफाइनल और खिताबी जीत में इंग्लिश टीम के एक तेज गेंदबाज का बहुत बड़ा योगदान है। इन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी मिला है।
Player Of The Tournament Sam Curran. इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं क्योंकि उन्होंने टी20 वर्ल्डकप में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। इसी परफारमेंस के दम पर सैम करन को टी20 विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के पुरस्कार से भी नवाजा गया है। सैम करन ने सबसे कम उम्र में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनने का कारनामा कर दिखाया है और विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
सबसे कम उम्र में जीता दुनिया का दिल
सैम करन की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि उन्होंने महज 24 साल 163 दिन की उम्र में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इससे पहले सबसे कम उम्र में टी20 विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीतने का खिताब विराट कोहली के नाम था। तब विराट कोहली ने 25 साल 152 दिन की उम्र में यह पुरस्कार हासिल किया था। लेकिन सैम करन अब विराट कोहली से भी आगे निकल चुके हैं। टी20 विश्वकप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली के साथ ही भारतीय बैटर सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल था लेकिन फाइनल मुकाबले में सैम करन ने शानदार गेंदबाजी की और यह खिताब भी अपने नाम कर लिया।
कौन हैं कातिलाना मुस्कान वाले सैम करन
सैम करन इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और उन्होंने टी20 विश्वकप 2022 में शानदार गेंदबाजी की है। लीग मुकाबलों में सैम करन ने 5 विकेट हासिल करने का कारनामा कर दिखाया था। इतना ही नहीं भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में सैम करन ने शानदार बॉलिंग की और भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए तरसना पड़ा। इसके बाद जब बात सबसे बड़े खिताबी मुकाबले की आई तो सैम करन ने पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेकर पाक टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। सैम करन की गेंदबाजी का ही नतीजा था कि पाकिस्तान के खिलाड़ी अंतिम 5 ओवर में सिर्फ बाउंड्री लगा पाए। यह मैच इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता और विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा किया।
सैम करन का बॉलिंग फीगर
पूरा परिवार ही है क्रिकेटर
सैम करन की बात करें तो उनके दादा केविन पैट्रिक करन ने रोडेशिया के लिए क्रिकेट खेला था। सैम करन के पिता केविन मेल्कम करन ने जिम्बाबवे की टीम के साथ क्रिकेट खेला। जबकि सैम के बड़े भाई 2019 में वनडे विश्वकप जीतने वाली इंग्लैंड टीम में शामिल थे। अब सैम करन ने इंग्लैंड को 2022 का टी20 विश्वकर जिताने में बड़ी भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़ें
...तो इस कन्फ्यूजन का शिकार हो गई टीम इंडिया? गावस्कर ने उठाए सवाल तो फैंस की आंखें खुली