Pro Kabaddi League: नॉकआउट के लिए इस टीम ने किया सबसे पहले क्वालीफाई, फाइनल की तारीख भी तय

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन आठ का फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं लीग के प्लेऑफ मुकाबले 21 और 23 फरवरी को खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने बुधवार को लीग के आगामी कार्यक्रम की जानकारी साझा की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) सीजन आठ का फाइनल मुकाबला 25 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं लीग के प्लेऑफ मुकाबले 21 और 23 फरवरी को खेले जाएंगे। प्रो कबड्डी लीग के आयोजकों ने बुधवार को लीग के आगामी कार्यक्रम की जानकारी साझा की। जानकारी के अनुसार शीर्ष छह टीमें ट्रॉफी के लिए मुकाबला करेंगी। टेबल टॉपर्स 'पटना पाइरेट्स' नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। 

आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया, "बॉयो-बबल के माहौल में आयोजित रही लीग का अब तक सफर शानदार रहा है। सफलतापूर्वक मैच आयोजित करने और सौ से अधिक मैचों के पूरा होने के बाद, पीकेएल सीजन आठ लीग का सफल समापन करने जा रहा है।" 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IPL 2022 Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने घोषित किया नए कप्तान का नाम, पहले दिन नीलामी में बिके थे सबसे महंगे

आयोजकों ने आगे कहा, "हम बिना किसी ब्रेक के दिन-प्रतिदिन लीग का संचालन करने में सक्षम हैं। यह न केवल कबड्डी के लिए, बल्कि सभी इनडोर और संपर्क खेलों को फिर से शुरू करने के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कठिन परिस्थितियों में भी हमने लीग का सफल आयोजन करके दिखाया है। इसके लिए खिलाड़ी भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने अनुशासित रहते हुए ये सफर पूरा किया।"

प्रो कबड्डी के मशाल स्पोर्ट्स एंड लीग कमिश्नर के सीईओ अनुपम गोस्वामी ने कहा, "मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं क्योंकि वे अंक तालिका में शीर्ष स्थान पाने के लिए एक-दूसरे को टक्कर दे रहे हैं। लीग के दौरान अच्छी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली है।" 

यह भी पढ़ें: IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

प्लेऑफ का पूरा शेड्यूल: 

21 फरवरी, 2022 (सोमवार)

एलिमिनेटर 1 : तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम छठे स्थान पर रहने वाली टीम का मैच शाम 7:30 बजे। 

एलिमिनेटर 2 : चौथे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम पांचवीं रैंकिंग वाली टीम का मैच रात 8:30 बजे से शुरू होगा।

23 फरवरी 2022 (बुधवार)

सेमी-फाइनल 1 : प्रथम क्रम की टीम (पटना पाइरेट्स) बनाम एलिमिनेटर विजेता एक का खेल शाम 7:30 बजे से होगा।

सेमी-फाइनल 2 : दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम बनाम एलिमिनेटर के विजेता दो का खेल रात 8:30 बजे से।

25 फरवरी, 2022 (शुक्रवार)

फाइनल : सेमीफाइनल एक के विजेता बनाम सेमीफाइनल दो के विजेता का खेल रात 8.30 बजे से आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें: 

याराना टूटा तो भावुक हुए डेविड वार्नर, खास दोस्त केन विलियमसन के लिए लिखी ये दिल छू लेने वाली बात

India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

IPL Auction 2022: सुरेश रैना को क्यों नहीं खरीदा? चेन्नई सुपर किंग्स ने किया अहम खुलासा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts