शाहिद अफरीदी ने गेंदबाजी में चार ओवर में लुटाए 67 रन, बने पीएसएल इतिहास के सबसे महंगे बॉलर

पीएसएल (Pakistan Super League) में क्‍वेटा के लिए खेल रहे अफरीदी के 4 ओवर में आठ छक्‍के और कुल 67 बने। जिसकी वजह से वो पीएसएल के इतिहास में सबसे महंगे बॉलर बन गए हैं।

Saurabh Sharma | Published : Feb 4, 2022 3:58 AM IST

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। पाकिस्‍तान इतिहास के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर्स में से एक और पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi)  के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। पीएसएल (Pakistan Super League) में क्‍वेटा के लिए खेल रहे अफरीदी के 4 ओवर में आठ छक्‍के और कुल 67 बने। जिसकी वजह से वो पीएसएल के इतिहास में सबसे महंगे बॉलर बन गए हैं। अपनी फ‍िरकी से सभी को घुमाने वाले अफरीदी के चार ओवर में रन लूटने वालों में हमवतन और मौजूदा समय में पाक क्रिकेट के सुपरस्‍टार आजम खान और न्‍यूजीलैंड के खतरनाक बल्‍लेबाज हैं। जो इस्‍लामाबाद यूनाइटिड के लिए खेल रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं पूरी डिटेल।

अफरीदी के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
पूर्व पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान और कभी स्‍टार ख‍िलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी ने कभी नहीरं सोचा होगा कि क्रिकेट में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बैटिंग के साथ साथ अपनी बॉलिंग से सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पांटिंग को छकाने वाले शाहिद अफरीदी के चार में 67 रन लुट जाएंगे। ऐसा हुआ है और यह कारनामा पाकिस्‍तान सुपर लीग में हुआ। जबकि क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर्स और इस्लामाबाद यूनाइटिड के बीच मैच चल रहा था। इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ मैच में अफरीदी ने अपने चार ओवर में 67 रन लुटा डाले, जो पीएसएल के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा एक मैच में दिए गए सबसे ज्यादा रन हैं। जिसकी वजह से अफरीदी के नाम यह शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया। अफरीदी की गेंदों पर पहले कोलिन मुनरो और फिर आजम खान ने ताबड़तोड़ छक्के जड़े। इन दोनों ने मिलकर अफरीदी के चार ओवर में कुल आठ छक्के लगाए।

Latest Videos

 

 

आजम और मुनरों ने जड़े अर्धशतक
मैच में में आजत खान और कोलिन मुनरो दोनों ने हाफ सेंचुरी जमाई। आजम खान ने मात्र 35 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन की पारी खेली और कोलिन मुनरो ने 39 गेंदों में 72 रन बनाए। वैसे अंत में आजम खान का विकेट खुद शाहिद अफरीदी ने ही लिया। इस्लामाबाद युनाइटेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 229 रन बनाए। आजम और मुनरो के साथ पॉल स्टर्लिंग ने 58 रनों का उपयोगी योगदान दिया।  

 

 

अफरीदी 17 तो बाकी ने 12 इकोनॉमी से लुटाए रन
वैसे तो क्‍वेटा के हर बॉलर की धुनाई हुई, लेकिन जितनी धुनाई अफरीदी हुई वो किसी नहीं हुई। जहां क्‍वेटा के बाकी गेंदबाजों ने 12 की इकोनॉमी यानी एक बॉल पर दो रन खर्च किए। वहीं अफरीदी की इकोनॉमी करीब 17 की रही। यानी उन्‍होंने एक ओवर में 17 रन इसका मतलब यह हुआ एक बॉल पर उन्‍होंने 3 रन लुटाए। सेकंड इनिंग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल सकी और 19.3 ओवर में 186 रनों पर ऑलआउट हो गई। बल्‍लेबाजी में भी अफरीदी कुछ खास नहीं कर सके।  उन्‍होंने 8 गेंदों का सामना किया और चार रन बनाकर आउट हो गए।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया