अफरीदी ने इन दो भारतीय खिलाड़ियों को बताया सबसे पसंदीदा बल्लेबाज, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना सबसे पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज बताया। दरअसल, शाहिद अफरीदी ट्विटर पर अपने फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी एक फैन ने उनसे पूछा कि उनके दो पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज कौन हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 2, 2020 8:54 AM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपना सबसे पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज बताया। दरअसल, शाहिद अफरीदी ट्विटर पर अपने फैन्स के सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी एक फैन ने उनसे पूछा कि उनके दो पसंदीदा भारतीय बल्लेबाज कौन हैं। अफरीदी ने बिना संकोच कोहली और रोहित शर्मा का नाम लिया। 

विराट कोहली और रोहित शर्मा दुनिया में सबसे अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं। जहां विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 हजार रन पूरे कर चुके हैं। वे अकेले ऐसे मौजूदा बल्लेबाज हैं, जिनका सभी फॉर्मेट में 50 से ज्यादा औसत है। इतना ही नहीं वनडे और टेस्ट में 70 शतक भी लगा चुके हैं। विराट कोहली की भारत को मैच जिताने की क्षमता ने उन्हें अब तक का सबसे शानदार खिलाड़ी बना दिया है। 

रोहित के नाम भी हैं ये रिकॉर्ड 
वहीं, दूसरी ओर रोहित शर्मा वनडे मैचों में एक से अधिक दोहरे शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक तीन दोहरे शतक लगाए हैं। रोहित का वनडे में सर्वाधिक स्कोर 264 रन है। रोहित ने टी-20 में भी 4 शतक लगाए हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्डकप में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया। 

अफरीदी ने बताया- दुनिया में कौन है सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज 
जब अफरीदी से दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज पूछा गया तो उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज विव रिचर्ड्स का नाम लिया। 
अफरीदी ने एक फैन के सवाल पर बताया कि ब्रायन लारा और एबी डिविलियर्स सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं, जिनके सामने उन्होंने गेंदबाजी की। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंग्स को उन्होंने सबसे अच्छा गेंदबाज बताया। 

Share this article
click me!