अफरीदी ने सचिन के बल्ले से सिर्फ 37 गेंद पर ठोका था शतक, 24 साल बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने किया खुलासा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंद पर शतक ठोका था। लेकिन खास बात ये है कि इस मैच में अफरीदी ने किसी और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का बल्ला इस्तेमाल किया था। वनडे में सबसे कम गेंद में शतक लगाने का अफरीदी का रिकॉर्ड 18 साल तक कायम रहा। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2020 8:02 AM IST

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने 1996 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 37 गेंद पर शतक ठोका था। लेकिन खास बात ये है कि इस मैच में अफरीदी ने किसी और नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर का बल्ला इस्तेमाल किया था। वनडे में सबसे कम गेंद में शतक लगाने का अफरीदी का रिकॉर्ड 18 साल तक कायम रहा। इस रिकॉर्ड को 2014 में न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कोरी एंडरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंद पर शतक लगाकर तोड़ा। 
 
अफरीदी ने इस मैच में 40 गेंद में 104 रन की पारी खेली थी। इस तूफानी पारी के लिए अफरीदी ने जिस बल्ले का इस्तेमाल किया था, वह वकार युनुस ने सचिन तेंदुलकर से लेकर दिया था। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेकटर अजहर महमूद ने यह खुलासा किया है। 

मुस्ताक अहमद की जगह मिली थी अफरीदी को जगह
द ग्रेटेस्ट राइवलरी' पॉडकास्ट में अजहर महमूद ने बताया, शाहिद अफरीदी ने 1996 में सहारा कप से वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू किया था। लेकिन इस मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहं मिला। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुझे और अफरीदी को टॉप ऑर्डर पर उतारने का फैसला किया। इसके लिए दोनों ने नेट्स पर प्रैक्टिस भी किया। नेट्स पर अफरीदी ने लंबे लंबे छक्के भी जड़े। 

Latest Videos

मैच में अफरीदी ने लगाए 11 छक्के
उन्होंने आगे बताया कि श्रीलंका के खिलाफ पहला विकेट 60 रन पर गिरा। इसके बाद अफरीदी को बल्लेबाजी के लिए उतारा गया। उन्होंने 11 छक्के और 6 चौकों की मदद से 37 गेंद में शतक लगाया। इस पारी से उनकी पहचान बतौर बल्लेबाज बनी। लेकिन खास बात ये है कि अफरीदी ने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का बल्ला इस्तेमाल किया था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर