करियर की शुरुआत में वसीम अकरम से बात भी नहीं कर पाते थे शमी, बाद में इसी दिग्गज ने संवारा करियर

शमी ने तिवारी के साथ चैट में कहा कि जब वो बड़े हो रहे थे तब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुआ करती थी। सचिन और सहवाग के जोड़ी भारत की बैटिंग के दौरान सबको पसंद थी, जबकि गेंदबाजी के दौरान जहीर खान और वसीम अकरम को देखने में मजा आता था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 22, 2020 7:59 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में खेल से जुड़े इवेंट कैंसिल हे चुके हैं और अधिकतर खिलाड़ी अपने घर के अंदर कैद हो चुके हैं। इस वजह से अधिकतर खिलाड़ी अपना समय सोशल मीडिया पर बिता रहे हैं और फैंस से जुड़े रहने की कोशिश कर रहे हैं। कई खिलाड़ी अपने साथियों के साथ लाइव चैट कर रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी मजेदार वीडियो बनाकर अफने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हाल ही में भारतीय बल्लेबाज मनोज तिवारी के साथ लाइव चैट की। इस दौरान उन्होंने बताया कि जहीर खान और वसीम अकरम ने उनके करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई है। 

शमी ने तिवारी के साथ चैट में कहा कि जब वो बड़े हो रहे थे तब भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुआ करती थी। सचिन और सहवाग के जोड़ी भारत की बैटिंग के दौरान सबको पसंद थी, जबकि गेंदबाजी के दौरान जहीर खान और वसीम अकरम को देखने में मजा आता था। शमी उस दौरान दोनों गेंदबाजों को देखते थे। दोनों ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे। 

Latest Videos

अकरम से बात भी नहीं कर पाते थे शमी  
शमी ने इस चैट में बताया कि जब वो कोलकाता नाइटराईडर्स की टीम में पहुंचे तो उन्हें क्रिकेट से जुड़े स्किल और वैल्यू का पता चला। उन्होंने वसीम अकरम को पूरी जिंदगी टीवी पर देखा था और केकेआर के कैंप में उनसे मिलने पर शमी बात भी नहीं कर पाते थे। हालांकी वसीम ने खुद बातचीत शुरू की और बहुत ही कम समय में शमी की खामियां और खूबियां पता लगा ली। इसके बाद शमी ने उनसे शर्माना छोड़ सीखना शुरू किया उनका संवरता गया।

दिल्ली में साथ खेले हैं शमी और जहीर 
शमी को अपने दूसरे पसंदीदा गेंदबाज जहीर खान के साथ भी खेलने का मौका मिला। हालांकि दोनों लंबे समय तक साथ नहीं खेल सके पर कम समय में ही शमी ने उनसे काफी कुछ सीखा। शमी का कहना है कि वो जहीर से नई गेंद के साथ गेंदबाजी करना सीखना चाहते थे, पर उन्हें इसका मौका नहीं मिला।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम