Shane Warne की मौत को लेकर उनके मैनेजर का बड़ा और अहम खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के मैनेजर जेम्स एर्स्किन (James Erskine) ने उन्हें लेकर एक अहम खुलासा किया है। जेम्स ने कहा, "शेन वार्न ने हाल ही में अपनी छुट्टी के लिए रवाना होने से पहले 'सीने में दर्द' की शिकायत की थी। वॉर्न का शुक्रवार को 52 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ वे थाईलैंड में अपने विला में थे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 7, 2022 7:30 AM IST / Updated: Mar 07 2022, 01:24 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) के मैनेजर जेम्स एर्स्किन (James Erskine) ने उन्हें लेकर एक अहम खुलासा किया है। जेम्स ने कहा, "शेन वार्न ने हाल ही में अपनी छुट्टी के लिए रवाना होने से पहले 'सीने में दर्द' की शिकायत की थी। वॉर्न का शुक्रवार को 52 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। जिस वक्त यह हादसा हुआ वे थाईलैंड में अपने विला में थे। वॉर्न की एकाएक मृत्यु की खबर से क्रिकेट जगत सहित पूरी दुनिया सकते में आ गई थी। 

एर्स्किन ने एक अहम खुलासा करते हुए कहा, "उन्होंने मुझसे कहा था कि उन्हें सीने में दर्द है और उन्हें डॉक्टर्स ने सिर्फ लिक्विड लेने की सलाह दी है। डॉक्टर्स ने धूम्रपान करने से भी मना किया है। उन्होंने मूल रूप से केवल 14 दिनों के लिए तरल पदार्थ खाया। वह स्पष्ट रूप से अपने अधिकांश जीवन में धूम्रपान करते रहे। उनकी मौत को संदिग्ध बताया जा रहा है, लेकिन मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक बड़ा दिल का दौरा था।" 

यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, इन दो देशों के खिलाफ जमकर लिए विकेट, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

वॉर्न के मैनेजर ने कहा, "वॉर्न के परिवार ने ऑस्ट्रेलिया छोड़ने से पहले थाई पुलिस को उनके दिल की समस्याओं और अस्थमा के इतिहास और उनके स्वास्थ्य के बारे में उनकी चिंता के बारे में भी सूचित किया था। वार्न ने अपने दोस्तों के साथ कथित तौर पर थाईलैंड की खाड़ी में स्थित कोह समुई के लोकप्रिय द्वीप की यात्रा की थी।" 

थाईलैंड पुलिस ने क्या कहा 

थाईलैंड पुलिस ने रविवार को शेन वॉर्न की मौत को लेकर कहा था, "प्रारंभिक जांच में वॉर्न की मौत के किसी कारण का कोई संकेत नहीं मिला है, उनके शव का ठीक से परीक्षण किया गया है। उनकी मौत की एकमात्र वजह दिल का दौरा पड़ना ही है, बाकि सब वजह केवल अफवाह भर है।" 

यह भी पढ़ें: 

क्रिकेट जगत को लगा सदमा: रॉड मार्श को श्रद्धांजलि देने के कुछ घंटे बाद ही Shane Warne का निधन

शेन वॉर्न के निधन से भावुक हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, निराशा व्यक्त करते हुए कही ये बात

क्यों हार्ट अटैक का शिकार हो जाते है खिलाड़ी, दादा से लेकर शेन वॉर्न तक इन 9 खिलाड़ियों को पड़ा दिल का दौरा

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Sanjay Singh LIVE: Delhi में पानी की किल्लत पर संजय सिंह ने BJP पर साधा निशाना।
Kanchanjunga Express Accident : बंगाल रेल हादसे में 15 की हुई मौत, 60 घायल, मुआवजे का हुआ ऐलान
Randeep Surjewala LIVE: NEET पेपर लीक पर Randeep Surjewala ने किया बड़ा खुलासा ।
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
NEET Paper Leak : EOU के हाथ लगे 6 चेक, क्यों हुआ 30-30 लाख का सौदा, इन सवालों के कब मिलेंगे जवाब