- Home
- Sports
- Cricket
- क्यों हार्ट अटैक का शिकार हो जाते है खिलाड़ी, दादा से लेकर शेन वॉर्न तक इन 9 खिलाड़ियों को पड़ा दिल का दौरा
क्यों हार्ट अटैक का शिकार हो जाते है खिलाड़ी, दादा से लेकर शेन वॉर्न तक इन 9 खिलाड़ियों को पड़ा दिल का दौरा
हेल्थ डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) का शुक्रवार (4मार्च 2022) को निधन हो गया। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। 52 साल के शेन वॉर्न शुक्रवार को थाइलैंड के कोह सामुई के एक विला में शेन बेहोश पाए गए थे। उन्हें अस्पताल ले जाएगा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हार्ट अटैक एक ऐसा गंभीर रोग है, जो अचानक लोगों की जान ले जाता है। पिछले कुछ समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) से लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) को भी हार्ट अटैक आ चुका है। बड़ा सवाल ये है कि इतने फिट होने के बाद भी खिलाड़ियों को हार्ट अटैक कैसे आ जाता है? इस बारे में हमने हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ. पुनीत रस्तोगी से बात की। आइए जानते है उनकी राय और आपको बातते हैं किन खिलाड़ियों को 1 साल में हार्ट अटैक आया है...
| Published : Mar 05 2022, 10:08 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
हार्ट अटैक का कारण
हार्ट अटैक या दिल का दौरा तब पड़ता है जब अचानक धमनी में रुकावट होती है और दिल की मांसपेशियों में खून का प्रभाव रुक जाता है। यह रुकावट मुख्य रूप से कोरोनरी धमनियों में पट्टिका के निर्माण के कारण होती है।
फिट होने के बाद भी क्यों आता है हार्ट अटैक
ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल के हार्ट स्पेशलिस्ट डॉ पुनीत रस्तोगी का कहना है कि खिलाड़ियों को हार्ट अटैक आने के चार कारण हो सकते हैं। जिसमें पहला है इंटेंस वर्कआउट। खिलाड़ी अपने करियर के दौरान बहुत हार्ड कोर वर्कआउट करते हैं और बाद में उनकी लाइफस्टाइल में जो चेंज आ जाते हैं और कई बार वो एक्सरसाइज करना बंद कर देने है, इसके कारण हार्ट अटैक आ सकता है। इसके अलावा बढ़ती उम्र के साथ अगर वो ज्यादा वर्कआउट भी करते है, तो ये हार्ट अटैक का कारण बन सकता है।
वहीं, डॉ. पुनीत के मुताबिक खिलाड़ियों को हार्ट अटैक आने का दूसरा कारण उनकी डाइट भी हो सकती है, क्योंकि कई बार बैलेंस डाइट लेने के बाद अचानक जब आप कुछ अलग खाना शुरू करते हैं, तो यह उनके कोलेस्ट्रॉल लेवल को बढ़ा देता है और इससे ब्लॉकेज और फिर हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है।
तीसरा और सबसे इंपोर्टेंट पॉइंट यह है कि खिलाड़ियों का स्ट्रेस लेवल। स्ट्रेस के चलते भी कई बार हार्ट अटैक आ सकता है।
जेनेटिक फेक्टर को हम किसी भी स्थिति में इग्नोर नहीं कर सकते है। हमें यह देखना बहुत ज्यादा जरूरी होता है कि खिलाड़ी की फैमिली हिस्ट्री कैसी है? क्या उसके परिवार में कभी किसी को हार्ट अटैक आया है? अगर ऐसा है तो किसी खिलाड़ी को हार्ट अटैक आने के चांसेस ज्यादा हो सकते हैं।
किन खिलाड़ियों की हुई हार्ट अटैक से मौत
पिछले 1 साल में 5 खिलाड़ियों की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है। जिसमें शामिल है-
शेन वॉर्न
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वार्न, अब तक के बेहतरीन लेग-स्पिन गेंदबाजों में से एक थे। वह काफी फिट और फुर्तिले थे। उन्होंने 2007 में 708 टेस्ट विकेटों के साथ अपने क्रिकेट करियर से संन्यास लिया था। लेकिन 4 मार्च, 2022, शुक्रवार को 52 साल की उम्र में हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हो गया।
रॉड मार्श
शेन वॉर्न की मौत से 1 दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट (Australian Cricket) के महान खिलाड़ी रॉड मार्श (Rodney Marsh) का निधन हो गया था। उनकी मौत का कारण भी हार्ट अटैक है। एक चैरिटी कार्यक्रम में दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें एडिलेड के अस्पताल ले जाया गया, जहां पहले वो कोमा में थे, लेकिन 1 हफ्ते में ही उनकी मौत हो गई।
यशपाल शर्मा
1983 वर्ल्ड कप में ऐतिहासिक जीत का हिस्सा रहे पूर्व खिलाड़ी यशपाल शर्मा (Yashpal sharma) का पिछले साल 13 जुलाई 2021 को अचानक हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। यशपाल शर्मा की उम्र 66 साल थी।
डिएगो माराडोना
अर्जेंटीना को वर्ल्ड कप जिताने वाले डिएगो माराडोना (Deigo Maradona) का साल 2020 में निधन हुआ था। वह 60 साल के थे। उनको अपने घर पर ही हार्ट अटैक आया था। इससे दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी।
बाबू विठ्ठल नलावडे
पिछले साल फरवरी 2021 में महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नार तहसील में एक क्रिकेट मैच में खेलते समय एक खिलाड़ी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। खिलाड़ी का नाम बाबू विठ्ठल नलावडे बताया गया था।
यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ किया था डेब्यू, इन दो देशों के खिलाफ जमकर लिए विकेट, जानें उनसे जुड़ी खास बातें
हार्ट अटैक सरवाइव करने वाले खिलाड़ी
पिछले 1 साल में कई महान खिलाड़ियों को हार्ट अटैक आया, लेकिन उन्होंने इसे सरवाइव कर लिया। इसमें 3 खिलाड़ी शामिल है।
कपिल देव
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) को पिछले साल 22 अक्टूबर 2020 को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के ओखला में फोर्टिस एस्कॉर्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी इमरजेंसी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। इसके बाद वह पूरी तरह से फिट है।
इंजमाम-उल-हक
27 सिंतबर 2021 को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को सांस लेने में तकलीफ हुई और दिल का दौरा पड़ने के कारण लाहौर के एक निजी अस्पताल में एंजियोप्लास्टी करानी पड़ी थी। वह भी अब ठीक है।
सौरव गांगुली
पिछले साल 2 जनवरी 2021 को बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को भी दिल का दौरा पड़ा था। जिम में कसरत करते वक्त उन्हें चक्कर और बेचैनी महसूस हुई जिसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी भी एंजियोप्लास्टी की गई थी। वो अब पूरी तरह से फिट है।
क्रिश्चियन एरिक्सन
पिछले साल यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप में 1 मैच के दौरान डेनमार्क के फुटबॉलर क्रिश्चियन एरिक्सन खेल के बीच में बेहोश हो गए थे। बाद में पता चला था कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। वह केवल 29 साल के है।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट जगत को लगा सदमा: रॉड मार्श को श्रद्धांजलि देने के कुछ घंटे बाद ही Shane Warne का निधन