बेसबाल मैच में दिखा रवि शास्त्री का 'हमशक्ल', लोग ऐसे ले रहे हैं मजे

Published : Oct 29, 2019, 06:09 PM ISTUpdated : Oct 29, 2019, 06:21 PM IST
बेसबाल मैच में दिखा रवि शास्त्री का 'हमशक्ल', लोग ऐसे ले रहे हैं मजे

सार

बेसबॉल के एक मैच के दौरान रवि शास्त्री से मिलती जुलती शक्ल के साथ एक इंसान को देखा गया। इसके बाद से ही ट्विटर यूजर शास्त्री का मजाक बनाने लगे।   

नई दिल्ली. टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। इस बार शास्त्री अपनी गलती नहीं बल्कि किसी और की वजह से ट्रोलर्स का निशाना बने हैं। दरअसल बेसबॉल के एक मैच के दौरान रवि शास्त्री से मिलती जुलती शक्ल के साथ एक इंसान को देखा गया। इसके बाद से ही ट्विटर यूजर शास्त्री का मजाक बनाने लगे। 

हमशक्ल की वजह से उड़ा शास्त्री का मजाक
रवि के शास्त्री के हमशक्ल की फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद ट्रोलर्स ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया। किसी उनकी तुलना कुख्यात ड्रग माफिया पाब्लो एस्कोबार से की तो किसी ने हमशक्ल को शास्त्री और पाब्लो एस्कोबार का बेटा बताया।  

ट्रोलर्स का सॉफ्ट टारगेट हैं शास्त्री 
रवि शास्त्री हमेशा से ही ट्रोलर्स का सॉफ्ट टारगेट रहे हैं। शास्त्री अपने फिगर और सोशल मीडिया पर आने वाली तस्वीरों के कारण ट्रोलर्स के निशाने पर रहे हैं। शास्त्री के अटपटे बयानों ने भी उनकी खासी फजीहत करवाई है। इसके अलावा वाइन के साथ फोटो डालने पर भी उनका मजाक बन चुका है। 
 

PREV

Recommended Stories

क्रिकेट से संन्यास के बाद शिखर धवन की नई पारी, गर्लफ्रेंड सोफी शाइन कौन, जिनसे की सगाई
सबसे ज़्यादा 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' अवॉर्ड, इस दिग्गज खिलाड़ी के करीब विराट कोहली