खाली समय में तकिये से बेटे की पिटाई कर रहे हैं शिखर धवन, रोहित शर्मा को भी किया चैलेंज

टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन क्वारेंटाइन टाइम में अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक मस्तीभरी पिलो फाइट का विडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 21, 2020 1:33 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन क्वारेंटाइन टाइम में अपने परिवार और दोस्तों के साथ जमकर मस्ती कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक मस्तीभरी पिलो फाइट का विडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। धवन ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ-साथ अपने साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को भी यह चैलेंज दिया है। इस वीडियो में धवन अपने दोस्त और बेटे के साथ पिलो फाइट खेलते दिखाई दे रहे हैं। 

गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के ओपनर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा " कौन कहता है घर में बैठना मजेदार नहीं होता। एक इंसान को अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताने और परिवार के लोगों को इंटरटेन करने का तरीका पता होना चाहिए। मैं पिलो फाइट चैलेंज के लिए रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल को भी चैलेंज करता हूं। आप लोग इसे अपने परिवार के लोगों या दोस्तों के साथ कर सकते हैं।" इसके साथ ही उन्होंने बाकी लोगों से भी कहा है कि आप भी इसे ट्राई कर सकते हैं। 

क्या है पिलो फाइट चैलेंज ?
पिलो फाइट चैलेंज में दो लोग आंख में पट्टी बांधकर एक-दूसरे पर तकिये से वार करते हैं और ज्यादा बार अपने विपक्षी खिलाड़ी को मारने वाला खिलाड़ी विजयी होता है। घर के अंदर टाइम पास के लिए यह खेल काफी अच्छा है। समय बिताने के लिए आप भी इसे अपने घर में खेल सकते हैं और खुद को कोरोना वायरस से बचाते हुए घर के अंदर बंद रह सकते हैं। इंस्टाग्राम पर यह चैलेंज इन दिनों काफी पॉपुलर हो रहा है। 

लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं धवन 
शिखर धवन काफी लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में वनडे सीरीज में खेला था। इस मैच धवन चोटिल हो गए थे। इसके बाद घरेलू मैच में उनका घुटना चोटिल हो गया था, जिससे उबरने में उन्हें लंबा समय लगा। इन दोनों चोट से उबरने के बाद उन्होंने घरेलू लीग में वापसी की थी, पर कुछ खास नहीं कर पाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया था, पर इस सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया और बाकी के दोनों मैच कोरोना वायरस के चलते रद्द हो गए थे। इस सब वजहों के चलते धवन लंबे समय से भारतीय टीम के लिए नहीं खेल पाए हैं। 

Share this article
click me!