लॉकडाउन के बीच शिखर धवन ने शुरू की क्वारेंटाइन प्रीमियर लीग, पहले मैच में ही 99 रन पर हुए बोल्ड

धवन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें धवन बैटिंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके बेटे जोरावर बॉलिंग करा रहे हैं। इस मैच में धवन काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, पर 99 रन पर आकर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं और शतक बनाने से चूक जाते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 23, 2020 8:48 AM IST / Updated: Apr 23 2020, 02:19 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनिया थम सी गई है। 200 से ज्यादा देश लॉकडाउन हैं और सिर्फ जरूरी काम के लिए ही लोग घर से बाहर निकल रहे हैं। सिनेमा से लेकर खेल के मैदान तक हर जगह लोगों के जाने पर पाबंदी लगी है। इसी वजह से खेल से जुड़े सभी इवेंट भी कैंसिल कर दिए गए हैं और सभी खिलाड़ी अपने घरों के अंदर कैद हैं। इस दौरान टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भी अपने घर में रह रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ जुड़ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी लाइव चैट के जरिए मजेदार किस्सी फैंस को सुना रहे हैं तो कुछ खिलाड़ी फनी वीडियो बनाकर अपने फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन ने भी अपने बेटे जोरावर के साथ एक मजेदार वीडियो बनाया है। 

शतक से चूके धवन 
धवन ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें धवन बैटिंग करते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके बेटे जोरावर बॉलिंग करा रहे हैं। इस मैच में धवन काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, पर 99 रन पर आकर क्लीन बोल्ड हो जाते हैं और शतक बनाने से चूक जाते हैं।  वीडियो शेयर करते हुए धवन ने लिखा "क्वारेंटाइन प्रीमियर लीग का सबसे मजेदार पल। धवन VS धवन।" इस वीडियो के बीच में शिखर और जोरावर के बीच नोक झोक भी होती है और दोनों खिलाड़ी आपस में कुछ शब्द कहते हैं। इसके बाद ही धवन 99 पर पहुंचते हैं और अगली गेंद पर क्लीव बोल्ड हो जाते हैं। 

लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं शिखर
शिखर धवन इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई मजेदार वीडियो शेयर कर चुके हैं। कभी वो घर की सफाई करते नजर आते हैं तो कभी बेटे के साथ डांस करते रहते हैं। बता दें कि शिखर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और टीम इंडिया में वापसी के लिए बेताब हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद कंधे और घुटने की चोट के चलते धवन भारतीय टीम से बाहर रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उनकी भारतीय टीम में वापसी हुई थी, पर पहले बारिश और फिर कोरोना वायरस के चलते इस सीरीज का कोई मैच नहीं खेला जा सका। 

Share this article
click me!