मैच फिक्सिंग पर छलका शोएब अख्तर का दर्द, बोले- मैं आमिर और आसिफ जैसे फिक्सरों से घिरा हुआ था

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने 2011 का जिक्र करते हुए कहा कि "उस समय मैं 21 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा था। 11 विपक्षी टीम के और 10 मेरी टीम के। " शोएब के बयान ने पाकिस्तान में फिक्सिंग के दर्द को एक बार फिर ताजा कर दिया है।
 

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के फिक्सिंग वाले घाव को फिर से कुरेद दिया है। एक इंटरव्यू के दौरान शोएब ने उन दिनों को याद करते हुए अपना फिक्सिंग का दर्द बयां किया है। पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी ने 2011 का जिक्र करते हुए कहा कि "उस समय मैं 21 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा था। 11 विपक्षी टीम के और 10 मेरी टीम के। " शोएब के बयान ने पाकिस्तान में फिक्सिंग के दर्द को एक बार फिर ताजा कर दिया है।

अपने साथी खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए शोएब अख्तर ने कहा कि " “मैं हमेशा इस विश्वास के साथ था कि मैं कभी भी पाक को धोखा नहीं दे सकता। कोई मैच फिक्सिंग नहीं, लेकिन मैं मैच फिक्सरों से घिरा हुआ था। मैं अकेला 21 खिलाड़ियों के खिलाफ खेल रहा था। 11 विपक्षी टीम के और 10 मेरी टीम के। किसी को नहीं पता था कि कौन-कौन फिक्सिंग में लिप्त है।

Latest Videos

आसिफ की बातों से हैरान था- अख्तर 

आसिफ ने मुझको बताया कि कैसे उन्होंने फिक्सिंग की है और कौन-कौन से मैच फिक्स किए हैं। मैं आमिर और आसिफ के फिक्सिंग में शामिल होने की बात पता चलने पर मैं हैरान था। मैने उनको समझाने की कोशिश की कैसे उन्होंने अपनी प्रतिका को बर्बाद कर दिया हैं। मैं गुस्से में दीावर पर मुक्के मार रहा था। पाकिस्तान के दौ शानदार गेंदबाज अपना करियर खराब कर चुके थे। उन्होंने चंद पैसों के लिए खुद को बेंच दिया था। 

सिर्फ आमिर ही कर पाए बैन से वापसी 

2011 में पाकिस्तान के तीन स्टार खिलाड़ी मैच फिक्सिंग के आरोपों में सस्पेंड हुए थे। मोहम्मद आमिर, सलमान बट्ट और मैहम्माद आशिफ पर पाकिस्तान टीम ने बैन लगा दिया था। हालांकि मोहम्मद आमिर युवा थे और उन पर सिर्फ 5 साल का बैन लगा था। इसलिए आमिर वापसी करने में सफल रहे, जबकि आशिप और सलमान बट्ट का करियर इस बैन के साथ ही समाप्त हो गया था।   

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में इंटरनेशनल मूछ नर्तक, पहनावा ऐसा की न हटें लोगों की निगाहें
महाकुंभ 2025 में क्यों नाराज हुए साधु-संत, हुआ हंगामा । Mahakumbh 2025
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
LIVE: पीएम मोदी ने सुनाई मिस्टर परमार की कहानी | PM Modi | Nikhil Kamath |
महाकुंभ 2025