शाकिब की गैरमौजूदगी पर बांग्लादेश के कप्तान का बयान, बोले- वापसी पर होगा शानदार स्वागत

Published : Nov 02, 2019, 04:56 PM IST
शाकिब की गैरमौजूदगी पर बांग्लादेश के कप्तान का बयान, बोले- वापसी पर होगा शानदार स्वागत

सार

बांग्लादेश में शाकिब काफी लोकप्रिय हैं जो महमूदुल्लाह की टिप्पणी से साफ झलकता है। उन्होंने भारत के खिलाफ शुरूआती टी20 से पहले कहा, ‘‘ हम शाकिब को बहुत पसंद करते हैं और करते रहेंगे। जब वह वापसी करेंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा। शाकिब पर आईसीसी ने दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उन्होंने भारतीय सट्टेबाज द्वारा बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान की गई भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी।

नई दिल्ली: बांग्लादेश के टी20 कप्तान महमूदुल्लाह रियाद ने कहा कि शाकिब अल हसन उनके देश के क्रिकेटरों के काफी प्रिय हैं और उनका वापसी में शानदार स्वागत किया जाएगा। उनकी टीम इस शानदार आलराउंडर की अनुपस्थिति में आगे की चुनौतियों के लिए तैयार है। बता दें कि, शाकिब पर आईसीसी ने दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था क्योंकि उन्होंने भारतीय सट्टेबाज द्वारा बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान की गई भ्रष्टाचार की पेशकश की रिपोर्ट नहीं की थी।

शाकिब ने गलती की अपराध नहीं किया- महमूदुल्लाह

बांग्लादेश में शाकिब काफी लोकप्रिय हैं जो महमूदुल्लाह की टिप्पणी से साफ झलकता है। उन्होंने भारत के खिलाफ शुरूआती टी20 से पहले कहा, ‘‘आपको बताऊं, हम शाकिब को बहुत पसंद करते हैं और करते रहेंगे। जब वह वापसी करेंगे तो उनका स्वागत किया जाएगा। ’’महमूदुल्लाह ने कहा कि शाकिब ने निश्चित रूप से गलती की लेकिन साथ ही उनका मानना है कि उन्होंने ‘अपराध नहीं किया ।’

अब कप्तान चाहते हैं कि युवा खिलाड़ियों को इस मुद्दे को भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अब यह मुद्दा हो चुका है। हम कल खेलने पर ध्यान लगा रहे हैं और मैच जीतना चाहते हैं। शायद यह युवा खिलाड़ियों के पास बांग्लादेशी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का उचित मौका होगा। ’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IND vs NZ पहले वनडे में बने 5 भयानक रिकॉर्ड, 'हिटमैन' भी लिस्ट में...!
IND vs NZ 1st ODI: विराट कोहली ने ढहा दिया न्यूजीलैंड का किला, टीम इंडिया की ऐसी जीत नहीं देखी होगी!