धोनी के संन्यास की अटकलों के बीच बोले शोएब अख्तर, भारत को मिल गया है नया फिनिशर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत को माही का विकल्प मिल गया है। 
 

नई दिल्ली. BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर होने के बाद धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने उनकी वापसी को लेकर कहा था कि IPL में अच्छा प्रदर्शन करने पर T-20 टीम में उनको मौका दिया जा सकता है। वहीं टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा था कि धोनी खुद अब इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी नहीं करना चाहते हैं। वो अब सिर्फ IPL में ही खेलते नजर आएंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि भारत को माही का विकल्प मिल गया है। 

भारतीय बैटिंग लाइनअप में है गहराई 

Latest Videos

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मनीष पांडे धोनी की जगह टीम इंडिया में फिनिशर का किरदार निभा सकते हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए उन्होंने कहा "हिंदुस्तान को आखिर धोनी का रिप्लेसमेंट मिल गया। उन्हें मनीष पांडे के रूप में सही खिलाड़ी मिला है। श्रेयस अय्यर भी एक कम्पलीट खिलाड़ी दिखते हैं और ये दोनों मिलकर भारतीय बैटिंग लाइनअप में गहराई लाते हैं।"

मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर पर शोएब को भरोसा 

अय्यर और पांडे की प्रेसर सोखने की क्षमता पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा "ये खिलाड़ी बड़े नामों की चिंता नहीं करते हैं। इसी वजह से बड़ी और अहम पारियां खेलने में सक्षम हैं। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह बहुत बढ़िया सीरीज थी हर खिलाड़ी का चरित्र सामने आया। खिलाड़ी ने लड़ने का जज्बा दिखाया। पारी खत्म होने के बाद मैदान से बाहर जाते हुए भी मनीष और अय्यर अपनी बैटिंग को लेकर बात कर रहे थे। इन खिलाड़ियों को खेल की समझ है। ये क्रिकेट को लेकर बात करते रहते हैं।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग