शोएब मलिक ने लिया वनडे से संन्यास, पत्नी सानिया मिर्जा ने ट्विटर पर लिखा इमोशनल मैसेज

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने क्रिकेट से लिया संन्यास। शोएब के नाम 287 वनडे में 34.55 के औसत से 7534 रन हैं। 

Sushil Tiwari | Published : Jul 6, 2019 7:24 AM IST / Updated: Jul 10 2019, 04:41 PM IST

लंदन. पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर शोएब मलिक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उन्होंने ये घोषणा शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद की। आईसीसी वर्ल्डकप 2019 के अपने अंतिम मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 94 रन से हराया। संन्यास की घोषणा के बाद उनकी पत्नी और भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भी ट्विटर पर शोएब मलिक के लिए इमोशनल मैसेज लिखा। 

संन्यास की घोषणा के साथ ही पाकिस्तान के इस अनुभवी बल्लेबाज का 20 साल का लंबा वनडे करियर समाप्त हो गया है। विश्वकप से पहले मलिक ने बताया था कि वर्ल्डकप में पाक का अंतिम मुकाबला उनके करियर का आखिरी वनडे मुकाबला होगा, इसके बाद वे टी-20 पर फोकस करेंगे। 

Latest Videos

शोएब को इस वर्ल्डकप में सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला था। 16 जून को भारत के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच खेला। 14 अक्टूबर 1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शारजाह में वनडे करियर का आगाज किया था। शोएब के नाम 287 वनडे में 34.55 के औसत से 7534 रन हैं। 

शोएब मलिक के नाम नौ शतक और 44 अर्धशतक हैं। उन्होंने 158 विकेट भी लिए हैं। टीम के लिए उन्होंने 35 टेस्ट में 1898 रन बनाए हैं और 32 विकेट लिए हैं। टी 20 में टीम के लिए 111 मैचो में 30.58 की औसत से 2263 रन बनाए हैं।   

पत्नी सानिया ने लिखा इमोशनल मैसेज

सानिया मिर्जा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर लिखा - हर कहानी का अंत होता है, लेकिन जिंदगी में हर अंत की नई शुरुआत होती है। शोएब मलिक, आप गर्व के साथ 20 साल तक अपने देश के लिए खेले। आज आपने जो भी हासिल किया उसपर इजहान और मुझे आप पर गर्व है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
Israel Hezbollah War: Hassan Nasrallah के शरीर पर नहीं कोई निशान, आखिर कैसे हुई मौत?