Singer KK Death: जब वर्ल्ड कप 1999 के लिए केके ने गाया था गाना, देखें उनका 'जोश ऑफ इंडिया' सॉग

Published : Jun 01, 2022, 01:02 PM ISTUpdated : Jun 01, 2022, 02:05 PM IST
Singer KK Death: जब वर्ल्ड कप 1999 के लिए केके ने गाया था गाना, देखें उनका 'जोश ऑफ इंडिया' सॉग

सार

KK's Song in world cup 1999: बॉलीवुड के फेमस सिंगर KK की मौत से हर कोई शॉक्ड है। इस बीच हम आपको सुनाते है वो गाना, जब केके ने वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गाना गया था।  

स्पोर्ट्स डेस्क : 54 वर्षीय बॉलीवुड सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ (Krishnakumar Kunnath) उर्फ केके (KK) की मौत ने हर इंसान को गमगीन कर दिया है। दरअसल, मंगलवार को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान अचानक केके की तबीयत बिगड़ गई। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताजा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई है। केके हर युवा के दिलों पर राज करते थे। 90 के दशक का हर शख्स उनके गाने को सुनकर बड़ा हुआ। उन्होंने सैकड़ों ऐसे गाने गाए जो आज भी हमारे जहन में बसे हुए हैं। उन्हीं में से एक गाना है 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप (world cup 1999) के दौरान गाया हुआ 'देखो-देखो जोश ऑफ इंडिया' जिसे केके ने अपनी मधुर आवाज में गाया था। 

जोश ऑफ इंडिया सॉन्ग
साल 1999 में भारतीय क्रिकेट टीम ने मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुवाई में वर्ल्ड कप में भाग लिया था। हालांकि, इस सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन उस दौर में एक गाना खूब मशहूर हुआ था जिसे बॉलीवुड के मशहूर सिंगर रहे केके ने गाया था। अपनी आवाज से केके ने हर भारतीय के दिल में देश प्रेम का जोश भर दिया था। केके के साथ इस वीडियो में मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली सचिन तेंदुलकर और कई खिलाड़ी नजर आए थे। आज जब केके हमारे बीच नहीं है, तो आप भी सुनिए वर्ल्ड कप के दौरान गाया हुआ उनका यह गाना-

वर्ल्ड कप 1999 में भारत की परफॉर्मेंस
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में वर्ल्ड कप 1999 में भारत की परफॉर्मेंस बेहद निराशाजनक रही थी। वह स्टेज 6 से आगे भी नहीं बढ़ पाई थी। हालांकि, इस सीरीज में भारत ने पाकिस्तान को एक मुकाबले में 47 रनों से हराया था। वहीं, एक मैच के दौरान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ ने 318 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप भी की थी। वर्ल्ड कप 1999 के फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने-सामने थी। जिसमें स्टीव वॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ये भी पढ़ें बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो

KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में 

केके ही नहीं इन सिंगर्स की भी हुई लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौत, मलयालम गायक संग एक दिन पहले हुआ ऐसा हादसा

KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में

PREV

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस