Singer KK Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। इसके बाद क्रिकेट जगत की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्पोर्ट्स डेस्क : बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके (KK Death) का हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। मंगलवार को कोलकाता में एक कॉन्सर्ट के दौरान अचानक केके की तबीयत बिगड़ गई। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत से हर कोई शॉक्ड है। टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली (virat kohli), वरिष्ठ क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग (Virendra sehwag) और क्रिकेट बिरादरी के अन्य सदस्यों ने प्रख्यात गायक केके को श्रद्धांजलि देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया।
विराट कोहली ने केके के निधन पर ट्वीट कर लिखा कि 'हमारे समय का एक शानदार गायक और अचानक खो दिया। उनके परिवार और करीबी लोगों के प्रति संवेदना। केके...'
वहीं, शिखर धवन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर केके की फोटो शेयर कर लिखा कि '#RIPKK म्युजिक के साथ इतनी खूबसूरत आवाज जिसने हम सभी को भावुक कर दिया, उनके प्रियजन के प्रति मेरी संवेदना।'
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि 'जीवन कितना अनिश्चित और नाजुक है! केके के दुखद निधन के बारे में दुखद समाचार। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। शांति'
सुरेश रैना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर कर लिखा कि 'पूरी तरह से स्तब्ध.. यह एक दुखद नुकसान है। आपके गीत हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे। आप एक लीजेंड हैं, बहुत जल्दी हमें छोड़कर चले गए। केके के प्रियजनों को ताकत दें। ओम शांति...'
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने केके को याद कर ट्वीट किया- 'कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान बीमार पड़ने के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। जीवन कितना नाजुक है इसका एक और उदाहरण। उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं। ओम शांति।'
अनिल कुंबले ने ट्वीट कर लिखा कि 'केके के निधन से गहरा दुख हुआ। उसके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं।'
वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट कर लिखा कि 'एक अद्भुत गायक, केके के असामयिक निधन से दुखी हूं। वह अपने संगीत के माध्यम से जीवित रहेंगे। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। ओम शांति।'
क्रिकेट वसीम जाफर ने उनके गाने की लाइन लिखकर ट्वीट किया कि "हम रहे या ना रहे कल, कल याद आएंगे ये पल" यह जानकर बहुत दुख हुआ कि केके नहीं रहे।
क्रिकेट के बड़े सपोर्टर रहे थे केके
केके ने 1999 के विश्व कप के दौरान "जोश ऑफ इंडिया" नामक गीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का समर्थन किया। इस गाने में 1983 विश्व कप के विजयी पल, आईसीसी टूर्नामेंट में भारत की पहली जीत शामिल है। इस वीडियो में तत्कालीन कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन, ऑलराउंडर रॉबिन सिंह, सचिन और ऑफ स्पिनर निखिल चोपड़ा शामिल थे।
ये भी पढ़ें बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
KK Death: क्या हुआ था केके के साथ लाइव कॉन्सर्ट के दौरान, जानें उस आखिरी पल के हर मिनट के बारे में
KK Death: अक्षय कुमार-अजय देवगन से लेकर करन जौहर तक ने जताया दुख, पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में