सौरव गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष कोरोना पॉजिटिव, दादा ने खुद को घर में किया क्वारंटीन

कोरोना महामारी के बाद से सौरव गांगुली बीसीसीआई से जुड़े सारे अपने काम घर में बने ऑफिस से ही कर रहे थे। दादा शूट वगैरह में भी शामिल नहीं हो रहे थे। स्नेहाशीष के कोरोना टेस्ट के बाद बंगाल क्रिकेट के चीफ अविषेक डालमिया ने भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सौरव गांगुली के बड़े भाई को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव और पूर्व रणजी खिलाड़ी भी हैं। कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद स्नेहाशीष अस्पताल में भर्ती हो गए जबकि सौरव ने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। 

बताते चलें कि कोरोना महामारी के बाद से सौरव गांगुली बीसीसीआई से जुड़े सारे अपने काम घर में बने ऑफिस से ही कर रहे थे। दादा शूट वगैरह में भी शामिल नहीं हो रहे थे। स्नेहाशीष के कोरोना टेस्ट के बाद बंगाल क्रिकेट के चीफ अविषेक डालमिया ने भी खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। 

Latest Videos

अविषेक ने क्या कहा?

स्नेहाशीष के हेल्थ को लेकर डालमिया ने कहा, "यह मुश्किल वक्त है. स्नेहाशीष खुद ही शहर के एक अस्पताल में एडमित हो गए थे। उन्हें हल्का बुखार है। उनकी तबियत अभी ठीक है।" अविषेक ने बताया कि नियमों के तहत वो खुद भी घर में ही क्वारंटीन रहेंगे। बंगाल क्रिकेट के ऑफिस को भी फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। 

ऑफिस एक कर्मचारी के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने की वजह से 4 जुलाई को ही बंद कर दिया गया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024