Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा तो सौरव गांगुली ने की तारीफ, भविष्य को लेकर कही यह बात

Published : Jan 16, 2022, 02:18 AM ISTUpdated : Jan 16, 2022, 02:21 AM IST
Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा तो सौरव गांगुली ने की तारीफ, भविष्य को लेकर कही यह बात

सार

सौरव गांगुली ने ट्वीट किया कि विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है। उनका फैसला निजी है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है।

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी छोड़ दी है। विराट ने एक भावुक ट्वीट कर अपने फैसले की जानकारी दी है। दिग्गज भारतीय खिलाड़ी के इस ऐलान के बाद क्रिकेट जगत में प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है। इसी क्रम में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट कर विराट कोहली की तारीफ की है।

अपने ट्वीट में सौरव गांगुली ने लिखा कि विराट के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट ने खेल के सभी प्रारूपों में तेजी से प्रगति की है। उनका फैसला निजी है और बीसीसीआई इसका बहुत सम्मान करता है। वह भविष्य में इस टीम को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए एक महत्वपूर्ण सदस्य होंगे। वह एक महान खिलाड़ी हैं। उन्होंने अच्छा किया।

विराट और सौरव के बीच हुआ था विवाद
बता दें कि पिछले दिनों विराट कोहली ने टी 20 की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें वनडे मैच की कप्तानी से भी हटा दिया था। इसके चलते विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच विवाद हुआ था। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने कहा था, "मैंने बीसीसीआई को बताया कि मैं टी-20 की कप्तानी छोड़ना चाहता हूं, जब मैंने ऐसा किया तो बोर्ड ने मेरी इस बात को बहुत अच्छे ढंग से स्वीकार किया। उनके भीतर कोई झिझक नहीं थी। बोर्ड ने मुझसे बोला कि यह एक अच्छा कदम है। मैंने बोर्ड से उसी वक्त कहा था कि मैं वनडे और टेस्ट में टीम का नेतृत्व करना चाहता हूं। मेरी तरफ से यह संदेश स्पष्ट था, लेकिन मैंने अधिकारियों से यह भी कह दिया था कि अगर उन्हें ऐसा नहीं लगता है तो भी कोई परेशानी नहीं। मैं टेस्ट और वनडे की कप्तानी जारी रखना चाहता था, लेकिन टेस्ट टीम के सिलेक्शन के दौरान मुख्य चयनकर्ता ने उन्हें बताया कि वनडे की कप्तानी वापस ली जा रही है।" 

इस संबंध में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था, "मैंने खुद विराट कोहली से बात कर कहा था कि वह टी-20 की कप्तानी ना छोड़ें। लेकिन वर्कलोड की वजह से वो ऐसा करना चाहते थे, इसमें कुछ गलत नहीं है वो लंबे वक्त तक भारतीय टीम के सबसे बड़े प्लेयर रहे हैं। इसी के बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने फैसला किया था कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए, इसी वजह से ये फैसला लिया गया।"

 

ये भी पढ़ें

Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर सचिन ने कही यह बात, सहवाग ने दी बधाई

हर सफर का एक अंत होता है...Twitter पर भावुक पोस्ट लिखकर Virat Kohli ने टेस्ट कप्तानी से दिया इस्तीफा

Virat Kohli के टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने पर रैना बोले- उनके अचानक फैसले से हूं हैरान, जानिए किसने क्या कहा..

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी
IPL Auction 2026: सभी 10 टीमों के सोल्ड, अनसोल्ड और रिटेन किए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट