Chris Morris Retirement: IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

साउथ अफ्रीका (South Africa) के हरफनमौका क्रिकेटर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2022 7:48 AM IST / Updated: Jan 11 2022, 02:48 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच फ्रीडम सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा। सीरीज के इस निर्णायक मुकाबले से पहले ही साउथ अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। 

 

 

सोशल मीडिया पर किया संन्यास का एलान 

34 साल के क्रिस मॉरिस ने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से मंगलवाल को अपने संन्यास का एलान किया। संन्यास का एलान करते हुए मॉरिस ने अपनी पोस्ट में लिखा, "आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं। उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरी यात्रा में एक भूमिका निभाई है चाहे वह बड़ी हो या छोटी… यह एक मजेदार सफर रहा है।" मॉरिस लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे और टीम में वापसी के कोई आसार भी नजर नहीं आ रहे थे इसलिए उन्होंने खेल से दूरी बनाना ही बेहतर समझा। उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए अपना अंतिम इंटनेशनल मुकाबला जुलाई 2019 में खेला था। 

कोच की भूमिका में नजर आएंगे मॉरिस  

मॉरिस अब जल्द ही नई भूमिका में नजर आएंगे। वे टाइटंस क्रिकेट में कोच की भूमिका में दिखाई देंगे। इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है कि वे दुनियाभर की क्रिकेट लीग्स में खेलेंगे या नहीं। मॉरिस ने साउथ अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने साल 2012 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। उनके नाम टेस्ट मैचों में 12 विकेट दर्ज हैं। वहीं वनडे मैचों में 48 विकेट और टी 20 मैचों में 34 विकेट दर्ज हैं। तीनों फॉर्मेट्स में उन्होंने कुल मिलाकर 773 रन बनाए। 

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर हैं मॉरिस 

क्रिस मॉरिस के नाम आईपीएल नीलामी में इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल 2021 की नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने 16.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर खरीदा था। हालांकि राजस्थान को इसका कोई खास फायदा नहीं पहुंचा क्योंकि मॉरिस का प्रदर्शन बेहद औसत रहा था। यही वजह है कि उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन नहीं किया। 

आईपीएल में ऐसा रहा प्रदर्शन 

मॉरिस आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के अलावा तीन और टीमों के लिए खेले। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिकेट खेली। 81 आईपीएल मैचों में उनके नाम 95 विकेट दर्ज हैं। इस दौरान उनके से 618 रन भी निकले। 

यह भी पढ़ें: 

Happy Birthday Rahul Dravid: सबने रन बनाए इन्होंने बनाई 'साझेदारियां', जानें- 'द वॉल' के करियर की 10 खास बातें

IND vs SA 3rd Test: 19 का सूखा खत्म करना चाहेगी Team India, ये रिकॉर्ड्स भी होंगे दांव पर

Saina Nehwal का अपमान करने वाले Siddharth को Sadhguru ने लताड़ा, कहा- हम सार्वजनिक बहस को कहां ले जा रहे हैं

Read more Articles on
Share this article
click me!