सचिन के जन्मदिन पर श्रीसंत ने किया खुलासा, घर के मंदिर में रखते हैं तेंदुलकर का बैट

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने सचिन के जन्मदिन पर कहा कि यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा दिन है और इसे कोई नहीं भूल सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सचिन के जन्मदिन को स्पोर्ट्स डे को रूप में मनाना चाहिए। सचिन को अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए श्रीसंत ने मास्टर ब्लास्टर के जीवन पर खुलकर बात की।

Asianet News Hindi | Published : Apr 24, 2020 5:09 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत ने सचिन के जन्मदिन पर कहा कि यह क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा दिन है और इसे कोई नहीं भूल सकता। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सचिन के जन्मदिन को स्पोर्ट्स डे को रूप में मनाना चाहिए। सचिन को अपने अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए श्रीसंत ने मास्टर ब्लास्टर के जीवन पर खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान सचिन से जुड़ी कई यादें भी साझा की और बताया कि वो सचिन का बैट अपने घर के मंदिर में रखते हैं। उन्होंने हेलो पर लाइव चैट को दौरान ये बातें कही। 

श्रीसंत के पास आज भी हैं सचिन के ग्लव्स
श्रीसंत ने बताया कि सचिन ने उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए जो ग्लव्स दिए थे वो आज भी उनके पास हैं। उन्होंने इन ग्लव्स को बहुत सहेज कर रखा है। सचिन के सौवें शतक को याद करते हुए उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ उस मैच में वो सचिन को गले लगाने के लिए आतुर थे वो चाहते थे कि आरपी सिंह जल्दी से किनारे हों ताकि वो अपने पसंदीदा बल्लेबाज को इस खास रिकॉर्ड की बधाई दे सकें। श्रीसंत खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें सचिन के साथ खेलने का मौका मिला। उनकी बल्लेबाजी पर बात करते हुए तेज गेंदबाज ने बताया कि सचिन की स्ट्रेट ड्राइव उनका पसंदीदा शॉट है और शायद सचिन भी इसे अपना पसंदीदा शॉट मानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रोहित शर्मा के दोहरे शतक में भी सचिन का बड़ा योगदान था। 

Latest Videos

केरल को रणजी चैंपियन बनाना चाहते हैं श्रीसंत 
अपने सपने पर बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो केरल को रणजी ट्राफी का खिताब दिलाना चाहते हैं। इसके लिए उन्हें प्रेरणा भी सचिन से ही मिलती है, जिसने यह दर्शाया है कि उम्र एक संख्या से अधिक कुछ नहीं है। लाइव चैट में उन्होंने बताया कि सचिन और सहवाग मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में चर्चा करते थे। इस समय सभी उन्हें शांति नाम से बुलाते थे और उन्हें श्री का उच्चारण करने को कहते थे। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि सभी खिलाड़ियों ने एक गाना गाया है, जो जल्द ही लॉन्च होगा। लाइव के अंत में श्रीसंत ने सभी से घर के अंदर रहकर कोरोना को हराने की अपील की। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?