पाकिस्तान की जीत के जश्न में पति संग इस हसीना ने किया डांस, यूजर बोले- होने वाली मां की एनर्जी तो देखो

Published : Nov 07, 2022, 03:06 PM IST
पाकिस्तान की जीत के जश्न में पति संग इस हसीना ने किया डांस, यूजर बोले- होने वाली मां की एनर्जी तो देखो

सार

टी20 विश्वकप 2022 में चमत्कारिक ढंग से पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जिसकी खुशी पाक फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। पाकिस्तान की शोबिज एक्टर सहा असगर भी टीम की जीत का जश्न मनाती दिखीं।  

Pakistan Eneter T20 WC Semifinal. टी20 विश्वकप 2022 में नीदरलैंड की टीम ने जाते-जाते ऐसा उलटफेर किया जिसने विश्वकप की पूरी तस्वीर ही बदलकर रख दी। नीदरलैंड की जीत ने टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम को जीवनदान दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर इस जीवनदान को जीत में बदल दिया। पाकिस्तान की टीम जो सुबह तक अपना अंतिम मैच खेलकर स्वदेश वापसी करने वाली थी, शाम तक वह टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस चमत्कार के बाद तो पाकिस्तान में जमकर जश्न मन रहा है। 

टी20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने पर पाक की शोबिज एक्टर सहा असगर ने अपने ही अंदाज में जश्न मनाया। सहा ने इस जीत पर खुशी जताने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने पति उमर मुर्तजा के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया। उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा कि सेमीफाइनल की खुशी तो बनती है। आगे लिखा कि है कोई हम जैसा। एक्टर ने एक सितम और। यह कपल है कोई हम जैसा की धुन पर मस्ती करते दिखा। यह गीत 2003 विश्वकप क्रिकेट का एंथम था जिसे पाकिस्तानी पॉप रॉक बैंड स्ट्रिंग ने तैयार किया था।

हजारों लोगों ने देखा वीडियो
यह डांस क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से हजारों लोग इसे देख चुके हैं। साथ ही इन्हें इस वीडियो के लिए ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है। पाकिस्तान के यूजर्स इस वीडियो पर कई तरह से रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा कि आप लोग बहुत क्यूटी हैं, अल्लाह आपको सारी खुशियां दें। एक यूजर ने लिखा मोस्ट एनर्जेटिक मामा टू बी। एक यूजर ने लिखा कि मासा अल्लाह शी इज शो एक्टिव, आई लव हर एवरी मूव। एक यूजर ने तो यह भी लिखा कि पेट में जो लिटिल बेबी है, वह भी डांस कर रहा होगा। इस वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें

Danushka Gunathilaka: रेप आरोपी इस श्रीलंकाई क्रिकेटर का करियर तबाह, गिरफ्तारी के अगले दिन खेल से बर्खास्त
 

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड