आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे ऑलराउंडर हुए Corona Positive

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन के लिए शनिवार और रविवार को हुई नीलामी में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे महंगे ऑलराउंडर के रूप में बिके थे। 

श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने मंगलवार को पुष्टि की कि स्पिनर वानिंदु हसरंगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी 20 इंटरनेशनल से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच तीसरा टी 20 मैच मंगलवार को ही खेला जाएगा। 

Latest Videos

श्रीलंका क्रिकेट ने अपने बयान में कहा, "वानिंदु हसरंगा कोरोना से संक्रमित पाए गए है। खिलाड़ी को आज सुबह (15 फरवरी) आयोजित एक नियमित रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid Antigen Test) के दौरान सकारात्मक पाया गया था। हसरंगा वर्तमान में कोविड-19 प्रोटोकॉल से गुजर रहा है और उसे आइसोलेशन में भेज दिया गया है।" 

इससे पहले बोर्ड ने पुष्टि की थी कि कुशाल मेंडिस कोरोना के प्रकोप से उबर चुके हैं और वह तीसरे टी 20 इंटरनेशनल के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। ऑस्ट्रेलिया के पास पहले से ही चल रही टी 20 सीरीज में 2-0 की बढ़त है। अगर आरोन फिंच की अगुवाई वाली टीम तीसरा टी 20 मैच जीत जाती है, तो वे सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। 

इससे पहले वानिंदु हसरंगा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वे इस साल नीलामी में बिकने वाले दूसरे सबसे महंगे ऑलराउंडर बने थे। इसी कीमत पर शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा है। वहीं इस सीजन के सबसे महंगे ऑलराउंडर इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन रहे, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा।   

हसरंगा का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार

वानिंदु हसरंगा का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। उन्‍होंने श्रीलंका की ओर से 34 इंटरनेशनल टी 20 खेले हैं। जिसमें 15 की औसत से 332 रन बनाए हैं और उनका हाईएस्‍ट स्‍कोर 71 रन रहा है। इसका मतलब है कि वो बेहतरीन बैटिंग भी कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर बॉलिंग की बात करें तो 34 मैचों में 55 विकेट चटकाए हैं। इकोनॉमी रेट भी 6.33 का है। जोकि टी 20 में काफी बेहतर है। टी 20 इंटरनेशनल में यह दुनिया का नंबर वन बॉलर होने के साथ दुनिया के टॉप 5 ऑलराउंडर भी हैं। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टी 20 सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट, कैब ने बीसीसीआई से की ये गुजारिश

IND vs WI, T20I Series: चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए Washington Sundar, कुलदीप यादव को मिली जगह

IPL Auction 2022: आईपीएल नीलामी में क्यों नहीं बिके सुरेश रैना? 'मिस्टर आईपीएल' के खिलाफ गई ये बातें

IPL Auction 2022: राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बदाले ने इस खिलाड़ी को नहीं खरीद पाने पर जताया अफसोस

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट