सुरेश रैना का 33वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है गाने का ये वीडियो

रैना का आज 33वां जन्मदिन है बर्थडे पर क्रिकेट खिलाड़ी उनको सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें सुरेश रैना अन्य क्रिकेटरों के साथ एक गीत गाते हुए नजर आ रहे है

नई दिल्ली: सुरेश रैना का आज 33वां जन्मदिन है। बर्थडे पर क्रिकेट खिलाड़ी उनको सोशल मीडिया पर विश कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें सुरेश रैना अन्य क्रिकेटरों के साथ एक गीत गाते हुए नजर आ रहे है।

 

ऐसा है सुरेश रैना का करियर

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुरेश रैना ने 322 मैच खेले हैं, जिनमें 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी20 इंटरनेशनल मैच शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में सुरेश रैना अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हुए। 18 मैचों की 31 पारियों में 1 शतक और 7 अर्धशतकों के दम पर 768 रन बनाए हैं। वहीं, 226 वनडे मैचों में रैना ने 35.31 की औसत से 5 शतक और 36 अर्धशतकों के साथ 5615 रन बनाए हैं, जो छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आए हैं।

इसके अलावा 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 66 पारियों में 29.18 के औसत से सुरेश रैना ने 1605 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। ये पारियां भी रैना ने मध्य क्रम में नीचे बल्लेबाजी करते हुए खेली हैं। 27 बार रैना ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने कुल 13 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, वनडे में उन्होंने 36 विकेट चटकाए हैं। साथ ही टेस्ट मैचों में भी रैना 13 विकेट झटक चुके हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025