एमएस धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना को आईपीएल मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना था। अब ये खिलाड़ी IPL से संन्यास लेने की तैयारी में है।
स्पोर्ट्स डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) जल्द ही इस लीग से संन्यास का ऐलान भी कर सकते हैं। वैसे भी इस बार के आईपीएल के 2 दिवसीय मेगा ऑप्शन (IPL 2022 mega auction) में उन्हें किसी फ्रेंचाइजी ने नहीं चुना था। जिसके बाद यह खिलाड़ी आईपीएल 2022 में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहा हैं। इस बीच खबर है कि वो इस लीग के बीच में ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर होने वाले हैं...
15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले सुरेश रैना हरभजन सिंह की तरह ही आईपीएल 2022 के खत्म होने से पहले क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। 35 वर्षीय सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 5528 रन अपने नाम किए हैं। उनके नाम एक शतक और 39 अर्धशतक हैं। आईपीएल में 5000 रन पूरे करने वाले सुरेश रैना पहले बल्लेबाज बने थे। वहीं, रैना के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 226 वनडे मैचों में 5,615 रन बनाए, 78 टी20 मैचों में 1605 रन बनाए और 18 टेस्ट मैचों में रैना ने 763 रन बनाए है।
यह भी पढ़ें: IPL 2022 RCB vs KKR: हसरंगा-आकाशदीप के जाल में उलझी केकेआर, साधारण स्कोर पर हुई ढेर
आईपीएल 2022 के लिए उन्होंने क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में डेब्यू किया है और उन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। वह हिंदी कॉमेंट्री पैनल का हिस्सा है। बता दें कि आईपीएल कॉमेंटेटर पैनल में 85 से ज्यादा कमेंटेटर्स है, जो इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, मलयालम, बंगाली और गुजराती में भी कमेंट्री करते हैं।
दूसरी ओर सुरेश रैना के दोस्त और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बात करें तो उनकी टीम 31 मार्च को लखनऊ सुपरजाइंट्स के साथ अपना दूसरे मैच को खेलने वाली है। आईपीएल 2022 के पहले मैच में उसे केकेआर से हार का सामना करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें: शेन वॉर्न को हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री समेत साथी और कई महान क्रिकेटर्स की आंखें हुईं नम
AUS vs PAK: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने विराट कोहली और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा