सार
ICC Women's Cricket World Cup 2022: कंगारू टीम रिकॉर्ड 9वीं बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 6 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team) ने गुरुवार को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम (West Indies Women's Cricket Team) को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 157 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 (ICC Women's Cricket World Cup 2022) के फाइनल में प्रवेश किया।
रिकॉर्ड 9वीं बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची कंगारू टीम
ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम भी 50 ओवर विश्व कप की सबसे सफल टीम है। कंगारू टीम रिकॉर्ड 9वीं बार महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 6 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। खास बात ये है कि फाइनल तक के सफर में टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया है। प्रदर्शन के लिहाज से इस बार भी टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ICC Test Rankings: टेस्ट ऑलराउंडर्स की सूची में पहले दो स्थानों पर इंडियंस का कब्जा, विराट और रोहित को नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के आधे रन भी नहीं बना पाई विंडीज
बारिश की बाधा के कारण सेमीफाइनल मुकाबला 45-45 ओवर का ही किया गया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 45 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 305 रन बनाए। 306 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी विंडीज टीम 37 ओवरों में केवल 148 रन बनाकर ही ढेर हो गई। इस प्रकार टीम को 157 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद टीम पर लगा 12 लाख रुपए का जुर्माना
ऑस्ट्रेलिया ओपनर्स की धमाकेदार शुरुआत
सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली और राचेल हेंस ने पहले विकेट के लिए 216 रन जोड़ते हुए टीम को शानदार शुरुआत दी। हीली ने 107 गेंदों पर 17 चौकों और 1 छक्के की मदद से 129 रन बनाए। जबकि हेंस ने 100 गेंदों पर 85 रन की पारी खेली। इसके अलावा बेथ मूनी ने 43 रन और कप्तान मेग लेनिंग ने 26 रनों की पारी खेली।
फ्लॉप रही वेस्टइंडीज की टीम
वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाज इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रही। कहीं से भी ऐसा नहीं लगा कि टीम विश्व कप सेमीफाइनल जैसा अहम मुकाबला खेल रही थी। टीम की ओर से केवल कप्तान स्टेफनी टेलर ने 48 रन बनाते हुए संघर्ष किया। टीम की 8 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाई।
यह भी पढ़ें:
IPL 2022: मोहम्मद शमी की दीवानी हुई ये अमेरिकन पोर्नस्टार ! यूजर्स बोले- भाई की किस्मत पलट गई