167 गेंद में 55 चौके, 52 छक्कों की मदद से ठोके 585 रन; इस युवा बल्लेबाज ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कोई आपसे कहे कि 40 ओवर के मैच में किसी बल्लेबाज ने 500 से ज्यादा रन ठोक डाले, तो क्या आप विश्वास मानेंगे। नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है। हम बात कर रहे हैं स्वास्तिक चिकारा की। चिकारा ने 167 गेंद की अपनी पारी में 585 रन ठोक डाले।

Asianet News Hindi | Published : Dec 7, 2019 7:40 AM IST

नई दिल्ली. कोई आपसे कहे कि 40 ओवर के मैच में किसी बल्लेबाज ने 500 से ज्यादा रन ठोक डाले, तो क्या आप विश्वास मानेंगे। नहीं, लेकिन ऐसा हुआ है। हम बात कर रहे हैं स्वास्तिक चिकारा की। चिकारा ने 167 गेंद की अपनी पारी में 585 रन ठोक डाले। चिकारा ने  55 चौके और 52 छक्के लगाए। 

दरअसल, गाजियाबाद के दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर शुक्रवार को शहीद राम प्रसाद बिस्मिल स्मृति क्रिकेट टूर्नमेंट में माही क्रिकेट अकादमी और गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकादमी में मैच हो रहा था। स्वास्तिक की पारी की मदद से स्वास्तिक अकादमी ने यह मैच 355 रन से जीत लिया।

टीम ने बनाए 704 रन
स्वास्तिक की इस ऐतिहासिक पारी की मदद से माही क्रिकेट अकादमी ने  38.2 ओवर में 704 रन का विशाल स्कोर बनाया। स्वास्तिक ने पहले विकेट के लिए प्रीत के साथ 527 रन की साझेदारी की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीई टीम निर्धारित 40 ओवर में 349 रन ही बना पाई।

Share this article
click me!