पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) के खिलाफ अपने प्ले-ऑफ मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को खेलने की अनुमति नहीं देने के लिए सिडनी सिक्सर्स ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की आलोचना की है।
स्पोर्ट्स डेस्क: सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के खिलाड़ी डैन क्रिश्चियन (Dan Christian) ने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ अपने प्ले-ऑफ मैच में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को खेलने की अनुमति नहीं देने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) की आलोचना की है।
सिक्सर्स ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन ने रविवार को कहा, "दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को घरेलू प्रतियोगिता में खेलने से रोका गया। खिलाड़ियों के रूप में उनके लिए इसका कोई मतलब नहीं है कि खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है या खराब। स्मिथ को नहीं खेलने देना काफी निराशाजनक है। हमें ऐसी उम्मीद नहीं थी। स्मिथ हमारी योजना का हिस्सा थे।"
सिडनी सिक्सर्स के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का मौका
बिग बैश लीग (Big Bash League) की टीम सिडनी सिक्सर्स मार्वल स्टेडियम में खेले गए अपने पिछले मैच में 49 रन से हार गई थी। जीत के साथ पर्थ स्कॉर्चर्स बीबीएल फाइनल में पहुंच गए हैं। हालांकि सिक्सर्स सीए के नियमों पर नाराज है। सीए ने मैच के लिए स्मिथ को खेलने से रोक दिया है। सिक्सर्स को अभी भी फाइनल में रहने का मौका मिलेगा।
सिक्सर्स ने स्मिथ को इस सीजन में नहीं किया था अनुबंधित
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट उप कप्तान स्मिथ को इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स द्वारा अनुबंधित नहीं किया गया था। फ्रेंचाइजी ने यह माना था कि स्मिथ एशेज सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के कारण बिग बैश लीग में शायद इस बार नहीं खेल पाएंगे। अब सिडनी सिक्सर्स ने अपने शेष मैचों के लिए उन्हें अनुबंधित करने के लिए सीए से संपर्क किया। हालांकि, सीए ने ऑस्ट्रेलियाई उप कप्तान को वापसी करने की अनुमति नहीं दी जिसके चलते सिक्सर्स की योजना पर पानी फिर गया।
यह भी पढ़ें:
विराट ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ी नहीं, बल्कि उन्हें इसके लिए मजबूर किया गया : शोएब अख्तर
Team India की हार पर हरभजन सिंह ने कसा तंज, कहा- "टीम को ऐसे स्पिनर की जरूरत जो विकेट दिला सके"