पंजाब को हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची बड़ौदा, 31 जनवरी को तमिलनाडु से होगा मुकाबला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को बड़ौदा ने पंजाब को 25 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। वहीं, तमिलनाडु की टीम लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। फाइनल मैच 31 जनवरी को होगा, जिसमें 2 बार की फाइनलिस्ट तमिलनाडु बड़ौदा टीम से भीड़ेगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 30, 2021 2:38 AM IST / Updated: Jan 30 2021, 10:00 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2021) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को बड़ौदा ने पंजाब को 25 रन से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। बड़ौदा टीम ने अपने कप्तान क्रुणाल पंड्या और दीपक हुड्डा के न होने पर भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है और पंजाब की टीम को आठ विकेट पर 135 रन पर रोक दिया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ौदा ने कप्तान केदार देवधर (64) और कार्तिक काकाड़े (नाबाद 53) के अर्धशतकों की मदद से तीन विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पंजाब की टीम ने 135 रन ही बनाए। हालांकि पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह ने 24 गेंद में नाबाद 42 रन की पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिली।

पहले सेमीफाइनल में तमिलनाडु ने बनाई फाइनल्स में जगह
इससे पहले शुक्रवार को अहमदाबाद में खेले गए पहले सेमीफानल मुकाबले में तमिलनाडु ने राजस्थान को सात विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तमिलनाडु की टीम लगातार दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। जवाब में तमिलनाडु के अरुण कार्तिक ने 54 गेंदों नॉटआउट 89 रन बनाए। वहीं, कप्तान दिनेश कार्तिक भी 26 रन बनाकर नॉटआउट रहे और 18.4 ओवर में तीन विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

Latest Videos

31 जनवरी को होगा बड़ौदा और तमिलनाडु का मुकाबला
अब खिताबी मुकाबले में बड़ौदा की जंग तमिलनाडु से होगी। फाइनल मैच 31 जनवरी को होगा, जिसमें 2 बार की फाइनलिस्ट तमिलनाडु बड़ौदा टीम से भीड़ेगी। बता दें कि तमिलनाडु को पिछले साल फाइनल में कर्नाटक से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, इस बार बड़ौदा की टीम में पिता के निधन के बाद से कप्तान क्रुणाल पंड्या नहीं हैं। वहीं, उनसे लड़ाई के चलते दीपक हुड्डा ने भी सीरीज बीच में ही छोड़ दी थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन