भारत में खेला जा सकता है T-20 वर्ल्डकप, सुनील गावस्कर ने बताया प्लान

ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक के लिए विदेशी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इसके बाद अक्टूबर में होने वाले T-20 वर्ल्डकप के भविष्य पर भी खतरे की तलवार लटक रही है। सभी को डर सता रहा है कि यह टूर्नामेंट भी कैंसिल हो सकता है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दोनों टूर्नामेंट को भारत में कराने का सुझाव दिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 21, 2020 11:32 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते दुनिया के 200 से ज्यादा देश लॉकडाउन की स्थिति में हैं। सभी जगह लोगों के आने जाने पर रोक लगा दी गई है और सभी नागरिक आपस में कम से कम मिलकर अपना जीवन बिताने की कोशिश कर रहे हैं। इस बीच खेल से जुड़े सभी इवेंट भी रद्द कर दिए गए हैं और भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने खुद के लॉकडाउन कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने 30 सितंबर तक के लिए विदेशी नागरिकों की एंट्री पर बैन लगा दिया है। इसके बाद अक्टूबर में होने वाले T-20 वर्ल्डकप के भविष्य पर भी खतरे की तलवार लटक रही है। सभी को डर सता रहा है कि अगर कोरोना के हालातों में सुधार नहीं हुआ तो यह टूर्नामेंट भी कैंसिल हो सकता है। इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने दोनों टूर्नामेंट को भारत में कराने का सुझाव दिया है। 

इससे पहले IPL को 2 बार टाला जा चुका है। दूसरी बार भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अनिश्चित समय के लिए इस टूर्नामेंट को टाल दिया है। ऑस्ट्रेलिया में T-20 वर्ल्डकप अक्टूबर के तीसरे सप्ताह में शुरू होगा और 30 सितंबर तक कोई भी विदेशी नागरिक वहां नहीं जा सकता। इसलिए 3 हफ्तों में वर्ल्डकप मैचों की तैयारी करना काफी मुश्किल है। ऐसे में गावस्कर चाहते हैं कि इस टूर्नामेंट की मेजबानी भी भारत को दे दी जाए और दोनों टूर्नामेंट एक एक करके भारत में खेले जाएं। 

पहले IPL फिर वर्ल्डकप 
गावस्कर ने जो प्लान बनाया है, उसके हिसाब से ऑस्ट्रेलिया में 30 सितंबर के बाद ही किसी विदेशी नागरिक को अंदर जाने के अनुमति मिलेगी। ऐसे में 3 हफ्ते के अंदर इतने बड़े टूर्नामेंट की तैयारी करना मुश्किल होगा। साथ ही सभी देशों के खिलाड़ी लंबे समय से अपने घर के अंदर कैद हैं और उन्हें ICC का कोई टूर्नामेंट खेलने से पहले मैच प्रैक्टिस की जरूरत पड़ेगी। इसलिए जरूरी है कि ये दोनों टूर्नामेंट भारत में कराए जाएं। अगर ऑस्ट्रेलिया और ICC इस बात पर राजी होते हैं तो सितंबर के महीने में ही भारत में IPL रखा जा सकता है। इससे खिलाड़ी पूरी तरह से लय में भी आ जाएंगे और हालातों में भी अच्छे से ढल जाएंगे। ऐसे में T-20 वर्ल्डकप का मजा दोगुना हे जाएगा। 

Share this article
click me!