T-20 वर्ल्ड कप 2020: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा भारत का पहला मुकाबला, सभी 16 टीमें तय

Published : Nov 03, 2019, 08:35 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 03:51 PM IST
T-20 वर्ल्ड कप 2020: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा भारत का पहला मुकाबला, सभी 16 टीमें तय

सार

T-20 वर्ल्ड कप 2020 अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से है।

नई दिल्ली. T-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए सभी 16 टीमों का एलान हो चुका है। दुबई में चल रहे क्वालीफायर मैच खत्म हो चुके हैं और क्वालीफायर राउंड से 6 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनमें आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीम शामिल है। हालांकि अभी इन टीमों को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पहले राउंड के मुकाबले खेलने हैं। इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। 

T-20 वर्ल्ड कप 2020 अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से है।  वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मैच दो ग्रुप में होंगे। पहले ग्रुप के मैच जिलॉन्ग और दूसरे ग्रुप के मैच होबार्ट में खेले जाएंगे। 

 

इस बार भारत के ग्रुप में नहीं है पाकिस्तान
वर्ल्ड कप को मैचों में अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रखने की कोशिश की जाती है ताकि इन दोनों देशों राइवलरी का मजा दर्शकों को मिल सके। इस बार ऐसा नहीं है, भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। और ये दोनों टीमें नॉक आउट मुकाबले में भिड़ सकती हैं। टुर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।  
  

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा