T-20 वर्ल्ड कप 2020: पाकिस्तान नहीं इस टीम से होगा भारत का पहला मुकाबला, सभी 16 टीमें तय

T-20 वर्ल्ड कप 2020 अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से है।

नई दिल्ली. T-20 वर्ल्ड कप 2020 के लिए सभी 16 टीमों का एलान हो चुका है। दुबई में चल रहे क्वालीफायर मैच खत्म हो चुके हैं और क्वालीफायर राउंड से 6 टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इनमें आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड, ओमान, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड की टीम शामिल है। हालांकि अभी इन टीमों को श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ पहले राउंड के मुकाबले खेलने हैं। इनमें से टॉप 4 टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। 

T-20 वर्ल्ड कप 2020 अगले साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच खेला जाएगा। वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला 20 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से है।  वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मैच दो ग्रुप में होंगे। पहले ग्रुप के मैच जिलॉन्ग और दूसरे ग्रुप के मैच होबार्ट में खेले जाएंगे। 

Latest Videos

 

इस बार भारत के ग्रुप में नहीं है पाकिस्तान
वर्ल्ड कप को मैचों में अक्सर भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रखने की कोशिश की जाती है ताकि इन दोनों देशों राइवलरी का मजा दर्शकों को मिल सके। इस बार ऐसा नहीं है, भारत और पाकिस्तान को अलग-अलग ग्रुप में रखा गया है। और ये दोनों टीमें नॉक आउट मुकाबले में भिड़ सकती हैं। टुर्नामेंट का फाइनल 15 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।  
  

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute