टी20 वर्ल्ड कप हुआ स्थगित, जानें कब और कहां हो सकता है IPL का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिए जाने के फैसले बाद आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए रास्ता खुल गया है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की बैठक में इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिए जाने के फैसले बाद आईपीएल 2020 के आयोजन के लिए रास्ता खुल गया है। बता दें कि ICC की मीटिंग टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोमवार को हुई, जिसमें टी20 वर्ल्ड कप नहीं कराने का फैसला लिया गया। इसके साथ ही, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आयोजन के लिए शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक,  26 सितंबर से 8 नवंबर तक आईपीएल के मैच हो सकते हैं। 

बीसीसीआई मेजबानी के लिए सरकार से लेगा मंजूरी
जानकरी के मुताबिक, बीसीसीआई अगले दो हफ्ते में आईपीएल की मेजबानी लेने के लिए भारत सरकार से संपर्क करेगा। अगर आईपीएल 2020 के भारत में आयोजन की मंजूरी नहीं मिलती है, तो इसे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराया जाएगा। 

Latest Videos

क्या कहा था बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने
बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि आईपीएल की मेजबानी भारत करेगा, लेकिन कोरोनावायरस महामारी के बढ़ते जाने की वजह से दूसरे विकल्पों पर भी विचार किया जाएगा। गांगुली ने कहा था कि भारत में आईपीएल के आयोजन की मंजूरी नहीं मिलने पर इसे संयुक्त अरब अमीरात में भी कराया जा सकता है। 

सरकार से ली जाएगी मंजूरी
आईपीएल गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष बृजेश पटेल न कहा कि बीसीसीआई अगले कुछ हफ्तों में संयुक्त अरब अमीरात में आईपीएल का आयोजन कराने के लिए सरकार से मंजूरी मांगेगा। पटेल ने कहा कि यूएई सरकार ने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश की है और वहां इसके आयोजन के लिए सुविधाएं मौजूद हैं। साल 2014 में आईपीएल का पहला चरण यूएई में ही खेला गया था।  


 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम