T20 World Cup 2021 IND vs NAM: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का समापन, नामीबिया को 9 विकेट से हराया

Published : Nov 08, 2021, 10:45 PM ISTUpdated : Nov 09, 2021, 12:57 AM IST
T20 World Cup 2021 IND vs NAM: टीम इंडिया ने जीत के साथ किया वर्ल्ड कप का समापन, नामीबिया को 9 विकेट से हराया

सार

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अंतिम सुपर 12 मुकाबले में सोमवार को भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 15.2 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाते हुए शानदार जीत हासिल की। इससे पूर्व नामीबिया टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अपने अंतिम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने नामीबिया क्रिकेट टीम (Namibia Cricket Team) को 9 विकेट से हरा दिया। ओपनर रोहित शर्मा भारतीय पारी के हीरो रहे। उन्होंने 151 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में ही 56 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जमाए। रोहित के अलावा केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 54 रन जमा दिए। राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जमाए। सूर्यकुमार यादव ने तेजतर्रार पारी से फैंस का मन मोह लिया। उन्होंने 131 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में नाबाद 25 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 चौके जमाए। नामीबिया की ओर से एकमात्र विकेट फ्राईलिंक ने लिया। 

नामीबिया पारी- 

नामीबिया ने भारतीय क्रिकेट टीम के सामने जीत के लिए 133 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। टीम की ओर से डेविड वेस ने सर्वाधिक 26 रन बनाए। इसके अलावा ओपनर स्टिफन बार्ड ने 21, माइकल वैन लिंगेन ने 14, कप्तान इरास्मस ने 12 रनों की पारी खेली। इसके अलावा क्रैग विलियम्स शून्य, एटोन 5, जेजे स्मिथ 9, जेन ग्रीन शून्य पर चलते बने। जेन फ्राईलिंक 15 और रुबेन 13 रन बनाकर नाबाद रहे। भारतीय गेंदबाजों में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खाते में 2 विकेट आए। रविंद्र जडेजा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

रोहित संभाल सकते हैं टी20 टीम की कमान

अब तक बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने वाले रोहित के कंधों पर अब अतिरिक्त जिम्मेदारी आने वाली है। विराट के टी20 कप्तानी छोड़ने के बाद अब रोहित को टी20 टीम की कमान सौंपी जा सकती है। भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली सीरीज खेलेगी। टी20 सीरीज के पहला मैच 17 नवंबर को जयपुर में खेला जाएगा। साथ ही वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया नए कोच के मार्गदर्शन में कोचिंग लेगी। पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को हाल ही में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है। द्रविड़ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ जाएंगे।   

 

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुछ ऐसा रहा भारतीय टीम का सफर: 

 

पहला मैच- पाकिस्तान ने 10 विकेट से हराया। 

दूसरा मैच- न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया। 

तीसरा मैच- अफगानिस्तान को 66 रनों से हराया। 

चौथा मैच- स्कॉटलैंड को 8 विकेट से हराया। 

पांचवां मैच- नामीबिया को 9 विकेट से हराया। 

 

यह भी पढ़ें- 

T20 World Cup 2021 IND vs NAM: वर्ल्ड कप के अंतिम मैच में टीम इंडिया ने लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी, देखें आंकड़े

 T20 World Cup 2021: भारतीय खिलाड़ियों पर भड़के कपिल देव, कहा- IPL नहीं देश होना चाहिए पहली प्राथमिकता

T20 World Cup 2022: दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को अगले वर्ल्ड कप में 'जीरो' से करनी होगी शुरुआत

 

 

PREV

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टी20i कब और कहां खेला जाएगा?
Year Ender 2025: RCB और CSK नहीं, बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुई ये टीम