सार
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अपने अंतिम मुकाबले में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने कई शानदार रिकॉर्ड भी कायम किए।
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) भले ही टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) से बाहर हो गई हो लेकिन टीम ने वर्ल्ड कप का शानदार समापन किया है। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के अपने अंतिम मैच में नामीबिया को 9 विकेट के विशाल अंतर से हरा दिया। जीत के लिए आवश्यक 133 रनों का लक्ष्य भारत ने 15.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की ओर से उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार अर्धशतक जमाकर इस जीत को आसान बना दिया। हालांकि यह जीत केवल टीम के लिए सांत्वना भर रही क्योंकि टीम पहले ही वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने कुल पांच मुकाबले खेले जिनमें से टीम को शुरुआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद तीसरे, चौथे और पांचवें मैच में क्रमशः अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से हराया।
वैसे भले ही टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 से बाहर हो गई लेकिन अंतिम मैच में दमदार प्रदर्शन से टीम ने इस विदाई को भी यादगार बना दिया। भारतीय टीम ने इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी सी लगा दी। टीम के दोनों ही ओपनरों ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए जीत को आसान बना दिया। रोहित शर्मा भारतीय पारी के हीरो रहे। उन्होंने 151 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों में ही 56 रन ठोक दिए। इस पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के जमाए। रोहित के अलावा केएल राहुल ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर नाबाद 54 रन जमा दिए। राहुल ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जमाए। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी बेहद शानदार रहा। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के खाते में 2 विकेट आए। इस मैच बने रिकॉर्ड्स कुछ इस प्रकार हैं।
मैच में बने ये रोचक रिकॉर्ड:
टी20 अंरराष्ट्रीय क्रिकेट में रोहित शर्मा के 3000 रन पूरे:
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3038 रन हो गए हैं। रोहित शर्मा से पहले भारत के विराट कोहली (3227 रन) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (3115 रन) ही टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रनों आंकड़े को पार करने में सफल रहे हैं। ओपनर रोहित शर्मा ने इस मैच में अपने टी20 करियर का 24वां अर्धशतक भी जमाया। रोहित ने टी20 करियर के 116वें मैच की 108वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया।
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय बने रोहित शर्मा:
रोहित शर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित टी20 क्रिकेट में अब तक 44 कैच ले चुके हैं। दूसरे नंबर पर कप्तान विराट कोहली और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। इन दोनों ने ही टी20 में 42-42 कैच लिए हैं। रोहित ने इस मैच में गजब की फील्डिंग करते हुए शानदार 3 कैच लिए।
राहुल-रोहित की जोड़ी सुपर हिट:
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ने मिलकर इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा साझेदारी रन बनाने का नया भारतीय रिकॉर्ड कायम किया। रोहित-राहुल ने इस वर्ल्ड कप में साझेदारी करते हुए कुल 297 रन बनाए। इससे पूर्व यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी के नाम दर्ज था। इन दोनों ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में साझेदारी करते हुए 274 रन बनाए थे।
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस ओपनिंग साझेदारी का भारतीय रिकॉर्ड:
इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 3 बार 50 प्लस रनों की साझेदारी की। ये एक नया भारतीय रिकॉर्ड है। इससे पहले गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी और गौतम गंभीर और रोहित शर्मा की जोड़ी 2-2 बार यह कारनामा अंजाम दे पाई।
क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50-50 मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड:
विराट कोहली का बतौर कप्तान यह 50वां टी20 मुकाबला था। विराट वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 50 या उससे ज्यादा मैचों में कप्तानी की है। विराट के अलावा केवल महेंद्र सिंह धोनी ही यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं।
आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन:
विकेट - गेंदबाज
52 - रविचंद्रन अश्विन
50 - हरभजन सिंह
48 - रविंद्र जडेजा
42 - अनिल कुंबले
टी20 में सर्वाधिक मैचों में जीत दर्ज करने वाले कप्तान (सुपर ओवर/बाउल आउट जीत को छोड़कर):
जीत - कप्तान (देश)
42 - असगर अफगान (अफगानिस्तान)
41 - एमएस धोनी (भारत)
41 - इयोन मोर्गन (इंग्लैंड)
30 - विराट कोहली (भारत)
29 - सरफराज अहमद (पाकिस्तान)
यह भी पढ़ें-