T20 World Cup 2021 PAK vs SCO: पाकिस्तान की लगातार 5वीं जीत, स्कॉटलैंड को 72 रनों से हराया

टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में रविवार को पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम (Scotland Cricket Team) के बीच मुकाबला खेला गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क:  टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में रविवार को 41वें मुकाबला पाकिस्तान और स्काटलैंड (Pakistan Vs Scotland) के बीच खेला गया। पाकिस्तान ने अपने आखिरी मुकाबले में स्कॉटलैंड  72 रनों  से हरा दिया।  इससे पहले पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. और सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अपने बल्ले की धार को और मजबूत करने का यह बहुत ही बेहतरीन मौका है। पाकिस्तान ने स्कॉटलैंड के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट दिया था।

टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। स्कॉटलैंड की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना पाई। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने दो विकेट लिए। पाकिस्तान की तरफ से बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। वहीं, सोएब मलिक ने शानदार खेल दिखाते हुए मात्र 18 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 6 सिक्स लगाए।  

Latest Videos

पाकिस्तान पहुंच चुका है सेमीफाइनल में:  
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है इसलिए इस मुकाबले का उसके लिए कोई विशेष महत्व नहीं था। वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार पर रहा है। टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत ही भारत जैसी बड़ी टीम को एकतरफा मुकाबले में हराकर की। फिर दूसरे मैच में उसने वनडे वर्ल्ड कप की उपविजेता न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को 5 विकेट से हरा दिया। इस वर्ल्ड कप में टीम के कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में बल्लेबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक के रूप में टीम के पास अनुभवी बल्लेबाजों की फौज है। वहीं गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी लगातार अपना जलवा बिखेर रहे हैं। इसके अलावा हसन अली, राउफ और शादाब खान भी अच्छी लय में है।  

वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान-स्कॉटलैंड का प्रदर्शन:

पाकिस्तान:

पहला मैच- भारत को 10 विकेट से हराया। 
दूसरा मैच- न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया। 
तीसरा मैच- अफगानिस्तान को 5 विकेट से हराया। 
चौथा मैच- नामीबिया को 45 रनों से हराया। 

स्कॉटलैंड: 

पहला मैच- अफगानिस्तान ने 130 रनों के विशाल अंतर से हराया। 
दूसरा मैच- नामीबिया टीम ने 4 विकेट से हराया। 
तीसरा मैच- संघर्षपूर्ण मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 16 रनों से हराया। 
चौथा मैच- भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से हराया। 

 

 टीमें-

पाकिस्तान- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ

स्कॉटलैंड- जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, अलास्डेयर इवांस, सफ्यान शरीफ और ब्रैडली व्हील। 

यह भी पढ़ेंः 

पिक्चर अभी बाकी है: इतनी जल्दी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे यूनीवर्सल बॉस, रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात

T20 World Cup 2021: NZvsAFG पर मजेदार मीम्स, फैंस बोले- 'तेरी जीत मेरी जीत, तेरी हार मेरी हार'

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के कोच-मेंटर ने मिलकर बनाई जीत की रणनीति, भरोसे पर खरे उतरे बल्लेबाज
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts