T20 World Cup 2021: बांग्लादेश ने ओमान को हराया, स्कॉटलैंड ने पापुआ न्यू गिनी को हरा दूसरी जीत की हासिल

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप में मंगलवार को पहला मैच स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी के बीच हुआ जबकि दूसरा मैच ओमान और बांग्लादेश के बीच।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2021 6:03 AM IST / Updated: Oct 19 2021, 11:32 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है। इस समय ओमान और यूएई में ग्रुप मैच चल रहे हैं। मंगलवार को पहला मैच स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी (Scotland vs Papua New Guinea) के बीच खेला गया। ग्रुप बी मैच में मंगलवार को पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को स्कॉटलैंड ने 17 रनों से हरा दिया है। स्कॉटलैंड की यह दूसरी जीत है। रिची बैरिंगटन की फिफ्टी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने टीम को दूसरी जीत दिलाई। 

उधर, बांग्लादेश (Bangladesh) और ओमान (Oman) के बीच दूसरा मैच खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश की टीम ने ओमान को हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर खेलते हुए 153 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए उतरी ओमान की टीम 9 विकेट गंवाकर पूरे 20 ओवर खेलकर 127 रन बना सकी। ओमान यह मैच 26 रनों से हार गया है।

स्कॉटलैंड ने 165 रनों का दिया लक्ष्य

पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड ने नौ विकेट खोकर 165 रन बनाए। स्कॉटलैंड के बल्लेबाज बैरिंगटन (70) और मैथ्यू क्रॉस (45) के तीसरे विकेट की साझेदारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इस जोड़ी ने शानदार 92 रन की पार्टनरशिप निभाई। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पीएनजी नहीं कर पाई सामना

स्कॉटलैंड के 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पापुआ न्यूगिनी के कप्तान असद वला (18) और सेसे बाउ (24) ने अच्छी शुरुआत की लेकिन विकेट जल्दी जल्दी गिरने लगे। नोर्मन वानुआ (47 रन, 37 गेंद, दो छक्के, दो चौके) और किपलिन डोरिगा (18) के बीच सातवें विकेट की 53 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी के बावजूद 19.3 ओवर में 148 रन पर सिमट गई। स्कॉटलैंड की ओर से डेवी ने 18 रन देकर चार विकेट झटके। 

स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।

ये भी पढे़ं- वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को अपने सगे भाई क्रुणाल की तरह मानते हैं हार्दिक पांड्या, फोटोज में देखें उनका याराना

यूएई में पति को छोड़ रांची पहुंची मेंटोर धोनी की वाइफ, इस तरह पति के साथ बिताया 1 महीना

23 साल के इस खिलाड़ी ने की इंग्लैंड की हालात खराब, कभी मैदान पर फूट-फूटकर रोया था बल्लेबाज

Share this article
click me!