T20 World Cup 2021 ENG vs SA: कगिसो रबाडा के लिए यादगार बन गया मैच, हैट्रिक के साथ बनाए ये 5 धाकड़ रिकॉर्ड

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में शनिवार रात खेले गए मकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड (South Africa vs England) को 10 रनों से हरा दिया। इस जीत के बावजूद साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप से बाहर हो गया जबकि हार के बावजूद इंग्लैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंच गया। इस मैच में रबाडा ने शानदार हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया। 

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के 39वें मुकाबले में शनिवार रात साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket Team) ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को 10 रनों से मात दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 189 का स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलने उतरी इंग्लैड टीम निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 179 रन ही बना सकी। 

हालांकि इस हार का इंग्लैंड की सेहत पर कोई असर नहीं पड़ा और वह सेमीफाइनल में प्रवेश कर गई। वहीं साउथ अफ्रीका जीत के बाद भी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना जरूरी था। अंकों के मामले में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका (8-8) भले ही बराबरी पर रहे लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। 

Latest Videos

मैच में रबाडा ने बनाए ये धांसू रिकॉर्ड: 
इंग्लैंड के खिलाफ मैच अफ्रीकी गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के लिए खासा यादगार बन गया। इस मैच में उन्होंने शानदार हैट्रिक लेकर टीम की जीत में योगदान दिया। उन्होंने इंग्लैंड पारी के 19वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। रबाडा ने पहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7 रन), दूसरी गेंद पर कप्तान इयोन मोर्गन (17 रन) और तीसरी गेंद पर क्रिस जोर्डन (शून्य) को आउट किया। इस मैच में सभी का ध्यान हैट्रिक की ओर गया लेकिन इसके अलावा भी इस मैच में रबाडा ने कई शानदार रिकॉर्ड कायम किए। आइये आपको बताते हैं रबाडा के इन रिकॉर्ड्स के बारे में। 

कगिसो रबाडा के पांच कारनामे: 

1. रबाडा साउथ अफ्रीका की ओर से टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। 
2. रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में हैट्रिक लेने वाले वर्ल्ड क्रिकेट के पहले गेंदबाज बन गए हैं। 
3. रबाडा साउथ अफ्रीका की ओर से वनडे और टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले और एकमात्र गेंदबाज बन गए हैं। 
4. रबाडा टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के हसरंगा और आयरलैंड के कर्टिस कैम्फर हैट्रिक ले चुके हैं।  
5. रबाडा वर्ल्ड क्रिकेट के ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने एक ही मैच में विकेटों और छक्कों की हैट्रिक बनाई। इस मैच में लिविंग्स्टोन ने रबाडा को लगातार 3 गेंदों प 3 छ्क्के मारे थे। इससे पहले ये उपलब्धि श्रीलंका के अकीला धनंजय के नाम दर्ज थी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2021 में यह कारनामा किया था। 

रोचक आंकड़े: 

पुरुष टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज: 

गेंदबाज - खिलाफ - साल 

ब्रेट ली - बांग्लादेश - 2007
कर्टिस कैंपर - नीदरलैंड्स - 2021
वानिंदु हसरंगा - साउथ अफ्रीका - 2021
कगिसो रबाडा - इंग्लैंड - 2021 

यह भी पढ़ेंः 

पिक्चर अभी बाकी है: इतनी जल्दी क्रिकेट को अलविदा नहीं कहेंगे यूनीवर्सल बॉस, रिटायरमेंट को लेकर कही बड़ी बात

T20 World Cup 2021: NZvsAFG पर मजेदार मीम्स, फैंस बोले- 'तेरी जीत मेरी जीत, तेरी हार मेरी हार'

T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के कोच-मेंटर ने मिलकर बनाई जीत की रणनीति, भरोसे पर खरे उतरे बल्लेबाज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts