T20 World Cup: पीसीबी के सोशल मीडिया अकाउंट से ड्रेसिंग रूम की वीडियो शेयर, इन दिग्गजों ने जताई नाराजगी

टी20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 9 नवंबर को उनका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया पोस्ट पर पाक के पूर्व दिग्गज भी नाराज हो गए हैं। 
 

Pakistan Cricket Team. T20 विश्वकप 2022 में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और 9 नवंबर को उनका मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ है। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सोशल मीडिया पोस्ट पर पाक के पूर्व दिग्गज भी नाराज हो गए हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और युनूस का कहना है कि ड्रेसिंग रूम की वीडियो नहीं शेयर की जानी चाहिए क्योंकि यह कांफिडेंशियल होता है और इसे दुनिया के सामने नहीं लाया जाना चाहिए।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार युनूस का ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपना गुस्सा निकाला है। दोनों दिग्गज इसलिए नाराज हैं क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम का वीडियो सार्वजनिक किया है। पीसीबी से सोशल मीडिया अकाउंट से अक्सर मेंस और वुमेंस क्रिकेट टीम की तस्वीरें और वीडियो शेयर की जाती हैं। हाल ही में बोर्ड ने ऐसे भी वीडियो शेयर किए जिसमें ड्रेसिंग रूम के अंदर क्या बातें हो रही हैं, वह भी साफ दिखाया जा रहा है। दोनों पूर्व खिलाड़ियों की नाराजगी यही है कि यह सब शेयर नहीं होना चाहिए।

Latest Videos

भारत से पाकिस्तान की हार के बाद भी पीसीबी ने एक वीडियो ट्विट किया था जिसमें टीम के मेंटर मैथ्यू हेडन और कप्तान बाबर आजम टीम के खिलाड़ियों से बातचीत करते दिखे हैं। तब बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज को मैच विनर बताया था और कहा था कि किसी एक व्यक्ति पर ब्लेम नहीं किया जा सकता है। यह किसी एक की हार नहीं बल्कि हम सभी हारे हैं। हालांकि पाकिस्तान की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। वसीम अकरम ने कहा कि यदि मैं बाबर आजम की जगह होता तो वीडियो बनाने वाले व्यक्ति को तुरंत रोक देता। यह सही है कि फैंस को उनके फेवरेट खिलाड़ियों की जानकारी सोशल मीडिया से मिलनी चाहिए लेकिन ड्रेसिंग की बातें शेयर करना बहुत ज्यादा हो गया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup: पकड़ी गई रविचंद्रन अश्विन की यह हरकत तो सोशल मीडिया पर तैरने लगे मजाकिया मीम्स
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah