टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड की टीम को हरा दिया है। भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम आयरलैंड से काफी मजबूत है लेकिन लोकर्न टकर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने मैच 42 रनों से जीत लिया है।
Australia Beat Ireland. टी20 विश्वकप के सुपर-12 स्टेज के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड की टीम को हरा दिया है। भले ही ऑस्ट्रेलिया की टीम आयरलैंड से काफी मजबूत है लेकिन लोकर्न टकर ने जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसने ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप मचा दिया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 179 रन बनाए। बाद में गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 25 रन पर आयरलैंड के 5 विकेट गिरा दिए थे लेकिन लोकर्न टकर ने जबरदस्त टक्कर दी और 71 रनों की नाबाद पारी खेली। आयरलैंड का कोई और बल्लेबाज साथ देता तो शायद मैच की तस्वीर अलग होती।
आयरलैंड के टकर ने दी टक्कर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 180 रनों का पीछा करने उतरी आयलैंड की टीम ने शुरूआत तो बहुत अच्छी की और दोनों ओपनर्स ने 1-1 छक्का लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। लेकिन पैट कमिंस ने आयरलैंड के कप्तान बलबर्नी को 6 रन बोल्ड करके आयरलैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद मिशेल स्टार्क ने एक ही ओवर में दो खिलाड़ियों को बोल्ड करके आयरलैंड को मुश्किल में डाल दिया। फिर ग्लेन मैक्सवेल ने भी एक ही ओवर में दो प्लेयर्स को ऑउट किया और आयरलैंड को 30 रनों के भीतर 5 विकेट का झटका लगा। इसके बाद एडम जंपा ने भी दो विकेट लेकर आयरलैंड को मु्श्किल में डाल दिया। विकेट्स की सुनामी के बावजूद लोकर्न टकर ने डटकर ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला किया औ शानदार हाफ सेंचुरी जड़ी। टकर का साथ किसी ने नहीं दिया जिस वजह से आयरलैंड को 42 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 179 रन
टी20 विश्वकप के सुपर-12 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी शुरू की और डेविड वॉर्नर का विकेट जल्दी गंवा दिया। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच जबरदस्त फॉर्म में दिखे और 44 गेंद पर 63 रनों की पारी खेली। फिंच ने कुल 5 चौके और 3 छक्के जड़े। वहीं मिशेल मार्श ने 22 गेंद पर 28 रनों की तेज पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल फिर जूझते नजर आए और 9 गेंद पर 13 रन बनाकर ऑउट हो गए। मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंद पर 35 रनों की तेज पारी खेली। टिम डेविड ने 10 गेंद पर 15 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने भी 3 गेंद पर 1 चौके की मदद से 7 रन बनाने में कामयाब रहे। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 179 रन बनाए।
कैसी रही आयरलैंड की गेंदबाजी
आयरलैंड की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यहोशू लिटिल ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन खर्च किए और 2 खिलाड़ियों को ऑउट किया। मार्क अडेर ने 4 ओवर में सबसे ज्यादा 59 रन दिए और उन्हें 1 भी विकेट नहीं मिला। बैरी मैकार्थी ने 4 ओवर में 29 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। डेलानी ने 3 ओवर में 29 रन दिए। फिन्नान हैंड ने 1 ओवर में 15 रन खर्च किए। जॉर्ज डोकरेल ने 4 ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 24 रन दिए। हालांकि इन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली।
यह भी पढ़ें