T20 World Cup: विश्व चैंपियन के सामने ग्रीन आर्मी का चैलेंज, ऑस्ट्रेलिया की नजर बड़ी जीत पर होगी

Published : Oct 31, 2022, 01:28 PM ISTUpdated : Oct 31, 2022, 01:31 PM IST
T20 World Cup: विश्व चैंपियन के सामने ग्रीन आर्मी का चैलेंज, ऑस्ट्रेलिया की नजर बड़ी जीत पर होगी

सार

टी20 विश्वकप 2022 में 31 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आयरलैंड (Australia vs Ireland) के साथ शेड्यूल है। दोनों टीमें यह मैच जीतने की कोशिश करेंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी क्योंकि उन्हें अपना रन रेट भी बढ़ाना है।   

Australia V/S Ireland. टी20 विश्वकप 2022 में 31 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आयरलैंड से शेड्यूल है। दोनों टीमें यह मैच जीतने की कोशिश करेंगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी क्योंकि उन्हें अपना रन रेट भी बढ़ाना है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 1 प्वाइंट से संतोष करना पड़ा था। वर्तमान की अंक तालिका को देखें दो ग्रुप 1 में आयरलैंड 3 नंबर पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर 4 की पोजीशन पर है। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया हर हाल में यह मुकाबले बड़े अंतर से जीतना चाहेगी। 

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
टी20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड की भिडंत सिर्फ 1 बार हुई और वह मैच कंगारू टीम ने आसानी से जीत लिया था। श्रीलंका में 2012 में हुआ यह मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जीता था। वहीं आयरलैंड की टीम का सफर देखें तो यह टीम टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन कर रही है। आयरलैंड की टीम ने क्वालीफाइंग राउंड में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 में जगह बनाई। वहीं इस टीम ने सुपर 12 में भी अभी तक बेहतर प्रदर्शन किया है। आयरलैंड की टीम ने बारिश से बाधित मैच में इंग्लैंड को शिकस्त देकर टी20 विश्वकप में बड़ा उलटफेर किया है। 

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- एरोन फिंच (कप्तान), विड वार्नर, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।

आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलेनी, मार्क अडायर, फिओन हैंड, बैरी मैकार्थी, जोश लिटिल।

कब और कहां देखें यह मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया बनाम आयरलैंड का यह मैच स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर देखा जा सकता है। वहीं लाइन स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉगइन किया जा सकता है। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। यहां पर टॉस जीतने वाली टीमें अक्सर बैटिंग करती हैं। 

यह भी पढ़ें

होटल रूम में किस तरह रहते हैं किंग कोहली, वायरल हुआ कमरे का इनसाइड वीडियो, विराट को आया गुस्सा
 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20: सीरीज का फाइनल मुकाबला, अहमदाबाद में होगी आर-पार की जंग
दोहरी बीमारी से जूझ रहे युजवेंद्र चहल, जानिए कितना खतरनाक है डेंगू-चिकनगुनिया