टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में 25 अक्टूबर को सिर्फ 1 मुकाबला खेला जाएगा और यह मैच (Australia vs Sri Lanka) पर्थ में होगा। सवाल यह है क्या पहला मैच गंवाने के बाद कंगारू टीम पलटवार करेगी या फिर श्रीलंकाई टीम का विजय अभियान जारी रहेगा।
T20 World Cup. टी20 विश्वकप में 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मैच होगा। यह मैच पर्थ क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के टाइम से शाम 7 बजे और भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मैच हार चुकी है और उसके एक भी प्वाइंट नहीं हैं जबकि श्रीलंका की टीम ने पहला मुकाबला जीता है और वह ग्रुप में टॉप पर है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ श्रीलंका का रिकॉर्ड बढ़िया नहीं है। फरवरी में ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 4-1 से हराया था।
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका हेड टू हेड रिकॉर्ड
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 25 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें 15 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं और 10 मैच श्रीलंका की झोली में गए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में श्रीलंका को 8 बार शिकस्त दी है जबकि श्रीलंका में 3 बार हराया है। वहीं श्रींलंका की टीम अपने घर में 6 मुकाबले जीते हैं जबकि बाहर कुल 4 मैचों पर कब्जा जमाया है। वैसे भी पर्थ का मैदान ऑस्ट्रेलियाई टीम को सबसे ज्यादा भाता और यहां टीम ने सबसे ज्यादा मुकाबले जीते हैं। इसलिए माना जा रहा है कि विश्वकप टी20 में ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हो सकता है।
क्या है ऑस्ट्रेलिया की मजबूती
ऑस्ट्रेलियाई टीम की मजबूती उनकी गेंदबाजी यूनिट में है। पैट कमिंस हों या फिर हेजलवुड सभी गेंदबाज बेहतर बॉलिंग कर रहे हैं। हालांकि अभी विश्वकप में यह टीम पूरी ताकत के साथ नही दिख रही है। वहीं, बल्लेबाजी यूनिट का फेल होना टीम की चिंता का बड़ा कारण है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर जिस तरह से पहले ओवर में आउट हो गए, वह भी टीम के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। पिछले मैच में टीम का मिडिल ऑर्डर भी बिखरा हुआ दिखा था। लेकिन यह विश्व चैंपियन टीम है और किसी भी वक्त इनके प्लेयर अलग लेवल का गेम दिखा सकते हैं।
क्या है श्रीलंका की मजबूती
श्रीलंका की टीम की बॉलिंग काफी बेहतरीन है और उनके पास वर्ल्ड क्लास स्पिनर हैं। वनिंदु हसरंगा इस वक्त टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेकर गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर चल रहे हैं। वहीं टीम की फील्डिंग बेहद शानदार हो रही है। जहां को बैटिंग की बात है तो भले ही सबसे कामयाब बल्लेबाज भानुका राजपक्षे फॉर्म में नहीं दिख रहे लेकिन ओपनर निसांका और कुशल मेंडिस बेहतरील लय में दिखाई दे रहे हैं। श्रीलंका की टीम क्वालीफाइंग राउंड में पहला मैच हारने के बाद जबरदस्त वापस लौटी है और उसके बाद से 3 मैच बेहतर अंदाज में जीत चुकी है।
यह खिलाड़ी होंगे एक्स फैक्टर- ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो ओपनर डेविड वार्नर का फॉर्म में लौटना उनके लिए विश्वकप में आगे की राह आसान करने वाला होगा। वहीं टिम डेविड और ग्लेन मैक्सवेल भी टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। वहीं श्रीलंका की टीम को देखें तो वनिंदु हसरंगा गजब की फॉर्म में हैं। कुशल मेंडिस और धनंजय डिसिल्वा ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन- एरोन फिंच, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन- कुशल मेंडिस, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, अशीन बंडारा, भानुका राजपक्षे, दशुन शनाका, वनिंदु हसरंगा, चमिका करूणारत्ने, महेश दीक्षाना, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा
यह भी पढ़ें
इस मूवी से इंस्पायर है अश्विन का वाइड बॉल छोड़ना, एक्टर ने शेयर की 15 साल पुरानी फिल्म की क्लिप