T20 World Cup: कैप्टन कूल की गर्मी लास्ट के 5 ओवर्स में दिखती थी, अब ये अफ्रीकी खिलाड़ी उनसे आगे निकल गया

टी20 विश्वकप(T20 World Cup)  के सुपर-12 स्टेज में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे डेविड मिलर (David Miller) जिन्होंने अंतिम 5 ओवर्स में विस्फोटक बैटिंग के दम पर टीम इंडिया को हरा दिया। 
 

David Miller In T20 Matches. टी20 विश्वकप में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी डेविड मिलर ने सिर्फ 46 गेंद पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इससे पहले मार्करम ने भी अर्धशतक जड़ा था जिसके दम पर अफ्रीका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 2 गेंद शेष रहते हरा दिया। टी20 विश्वकप 2022 में यह टीम इंडिया की पहली हार रही। डेविड मिलर को दो जीवनदान मिले जिसका फायदा उठाते हुए उन्होंने यह बड़ी खेली और अफ्रीका को जीत दिला दी। डेविड मिलर टी20 मैचों के अंतिम 5 ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है। 

धोनी को छोड़ दिया पीछे
टी20 मैचों में अंतिम 5 ओवर्स में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम था लेकिन मिलर ने धोनी को दूसरे नंबर पर धकेल दिया है और यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। डेविड मिलर ने अंतिम 5 ओवर्स में बैटिंग करते हुए सबसे ज्यादा 1135 रन बनाए हैं और जबकि महेंद्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं और उनके खाते में 1014 रन हैं। इस लिस्ट में तीसरा नाम विराट कोहली का है जिन्होंने अंतिम पांच ओवर्स में 971 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं जबकि पांचवें पोजीशन पर अफगानिस्तान के नजीबुल्लाह जादरान हैं।

Latest Videos

विराट कोहली का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा

मिलर ने तोड़ा जोस बटलर का रिकॉर्ड
टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड जोस बटलर के नाम था लेकिन अब इस पर भी डेविड मिलर का कब्जा हो गया है। मिलर अब तक 95 पारियों में कुल 103 छक्के जड़ चुके हैं। जबकि बटलर ने 91 पारियों में 101 छक्के लगाए हैं। हालांकि इस लिस्ट में अभी भी रोहित शर्मा नंबर वन पर बने हुए हैं। रोहित टी20 मैचों में कुल 182 छक्के जड़ चुके हैं।

यह रहा छक्के मारने का रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़