T20 World Cup: पथुम निसांका ने खेली धमाकेदार पारी, इंग्लैंड के सामने 142 रनों का टार्गेट

टी20 विश्वकप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं और इंग्लिश टीम के सामने 142 रनों का टार्गेट है। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है।
 

England vs Sri Lanka. टी20 विश्वकप में इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के मैच की पहली पारी समाप्त हो गई है। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए हैं और इंग्लिश टीम के सामने 142 रनों का टार्गेट है। इंग्लैंड के लिए यह करो या मरो का मुकाबला है। श्रीलंका के बल्लेबाजों ने शुरू में तो शानदार फुटवर्क दिखाया और कुछ गजब के शॉट खेले लेकिन मेंडिस के ऑउट होने के बाद के छोर से विकेटों का पतन जारी रहा। यही कारण था कि एक समय 170-175 रन बनाती दिख रही श्रीलंकाई टीम महज 141 रन ही बना सकी।

ऐसी रही श्रीलंका की बैटिंग
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका के मैच में पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम ने शानदार शुरूआत की लेकिन बाद के बल्लेबाज इस शुरूआत को भुना नहीं पाए। ओपनर पथुम निसांका ने 45 गेंद पर 5 छक्के और 2 चौके के दम पर 67 रनों की पारी खेली। कुशल मेंडिस ने 14 गेंद पर 18 रन बनाए। धनंजय डिसिल्वा ने 11 गेंद पर 9 रन बनाए। चरिथ असलंका ने 9 गेंद पर 8 रनों की पारी खेली। भानुका राजपक्षे ने 22 गेंद पर 22 रन बनाए। कप्तान डसून शनाका ने 8 गेंद पर 3 रनों की पारी खेली। इस तरह से श्रीलंका ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 141 रन बनाए।

Latest Videos

ऐसी रही इंग्लैंड की गेंदबाजी
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज 3 गेंद पर 1 विकेट खोकर 24 रन बनाए। क्रिस वोक्स ने 3 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। सैम कुरेन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। आदिल रशीद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। लिविंगस्टोन ने 2 ओवर में 16 रन दिए जबकि मोईन अली को 1 ओवर गेंदबाजी का मौका मिला और उन्होंने 5 रन खर्च किए। मार्क वुड ने 3 ओवर में 26 रन दिए।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली का जन्मदिन: इंटरनेशनल डेब्यू से अब तक सबसे आगे विराट...मेलबर्न में खास अंदाज में मनाया बर्थडे
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह