अख्तर के टूटे दिल पर शमी ने फेंका बाउंसर, सोशल मीडिया पर लगी आग...खिलाड़ियों ने कैसे-कैसे किया रिएक्ट

टी20 विश्वकप में पाकिस्तान की टीम फाइनल में जाकर हार गई और इंग्लैंड (England) विजेता बना। टी20 विश्वकप 2022 की विजेता इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान (Eng vs Pak) को फाइनल मुकाबले में आसानी से हरा दिया और विश्वकप का खिताब अपने नाम किया।
 

T20 World Cup Final On Social Media. टी20 विश्वकप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है और विश्व चैंपियन बन गई है। पाकिस्तान की हार को लेकर पाक के क्रिकेट फैंस का दिल टूट गया है। वहीं भारत की हार पर मजे लेने वाले कुछ पूर्व क्रिकेटर्स को अब पाकिस्तान की शिकस्त पर कमेंट्स झेलने पड़ रहे हैं। ताजा प्रकरण पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के बीच का है। जिनके ट्विट ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी है और अब तो शाहिद अफरीदी भी इसमें कूद पड़े हैं। जानें क्या है पूरा मामला...

 

Latest Videos

आखिरकार हुआ क्या है
टी20 विश्वकप के फाइनल में इंग्लैंड से पाकिस्तान की हार के बाद निराश शोएब अख्तर ने टूटे हुए दिल की इमोजी शेयर की और भावनाएं व्यक्त की। इसी पर टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी ने रिएक्ट और कुछ ऐसा कह दिया कि शोएब अख्तर आग बबूला हो गए। मोहम्मद शमी ने शोएब को जवाब देते हुए लिखा कि यह सब कर्मों का फल है। ऐसा शमी ने इसलिए लिखा क्योंकि शोएब अख्तर ने इंग्लैंड की जीत और सेमीफाइनल में भारत की हार पर कुछ इसी तरह से मजे लिए थे। शमी के ट्विट से नाराज अख्तर ने भी जवाब दिया है। अब शाहिद अफरीदी ने कहा कि इस तरह की बातें नहीं होनी चाहिए और इससे आपसी रिश्ते खराब होते हैं। 

पाकिस्तान पीएम ने भी किया था कमेंट
सेमीफाइनल में जब भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया तो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी ट्विट किया था। उन्होंने लिखा कि भारत को 2021 में 10 विकेट से हराने वाला पाकिस्तान और 2022 में 10 विकेट से हराने वाला इंग्लैंड अब फाइनल खेलेंगे।  इस ट्विट का जवाब इरफान पठान ने दिया और  लिखा कि कुछ लोग होते हैं जो दूसरों के दुख में खुशी ढूंढते हैं, इतना ध्यान अपने देश पर दिया होता तो ज्यादा अच्छा रहता। वहीं अब पाकिस्तान की हार और इंग्लैंड की जीत पर भारतीय क्रिकेटर्स ने भी ट्विट किए हैं। कई पूर्व खिलाड़ियों ने इंग्लैंड को बधाईयां दी हैं।

यह भी पढ़ें

साथ हुए सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ! तलाक की खबरों के बीच कपल ने किया बड़ा ऐलान
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम