T20 WC Final: इंग्लैंड की टीम में 11 नंबर तक बैटिंग, पाकिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास पेसर्स, जानें प्लेइंग XI

टी20 विश्वकप का फाइनल (World Cup Final) मैच 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। पाकिस्तान (Pakistan) की सबसे बड़ी समस्या यह होगी कि इंग्लिश टीम में नंबर 11 तक सभी बल्लेबाज हैं जो किसी भी टीम के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। 
 

Pakistan V/S England Final. टी20 विश्वकप 2022 का फाइनल मुकाबला रविवार 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार यह मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। पाकिस्तान की टीम जहां न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में पहुंची है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने भारत को एकतरफा मुकाबले में बड़ी शिकस्त देकर फाइनल का टिकट कटाया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है क्योंकि पाकिस्तान का पेस अटैक दुनिया में सबसे खतरनाक है। वहीं इंग्लैंड की टीम में 11वें नंबर का बल्लेबाज भी जोरदार शॉट्स खेल सकता है।

इंग्लैंड की टीम में 11 नंबर तक बैटिंग
आंकड़ों को देखें तो इंग्लैंड की टीम में 8 नंबर तक को मान्यता प्राप्त बल्लेबाज हैं। वहीं 9वें नंबर पर बैटिंग करने वाले क्रिस वोक्स भी शानदार ऑलराउंडर हैं और पाकिस्तान के खिलाफ लास्ट ओवर्स में बेहतर खेल सकते हैं। इसके अलावा 10वें नंबर पर आने वाले क्रिस जॉर्डन तेज गेंदबाज तो हैं ही, वे लंबे-लंबे छक्के भी मार सकते हैं। 11वें नंबर पर आदिल रशीद आते हैं जो बैटिंग और बॉलिंग दोनों में माहिर हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि अंग्रेज टीम के पास एक-दो या तीन नहीं बल्कि 11 बैट्समैन हैं, जो किसी भी गेंदबाजी अटैक के खिलाफ बेहतर बैटिंग करने में सक्षम हैं। 

Latest Videos

अब जानें खिलाड़ियों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
बाबर आजम बनाम एलेक्स हेल्स- बाबर आजम ने कुल 98 मैच में 127 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 3323 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के ओपनर एलेक्स हेल्स ने 74 मैच में 138 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2073 रन बनाए हैं।

रिजवान बनाम जोश बटलर- पाकिस्तानी ओपनर रिजवान ने 79 मैचों में 126 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2620 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान बटलर ने 102 मैच में 144 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 2576 रन बनाए हैं।

हारिस बनाम फिल सॉल्ट- पाकिस्तान के नये खिलाड़ी हारिस ने कुल 4 मैच खेले हैं और 152 की स्ट्राइक रेट से कुल 96 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट ने 12 मैच खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 164 है। फिल ने 235 रन बनाए हैं।

शान मसूद बनाम हैरी ब्रुक- पाकिस्तानी मिडिल ऑर्डर बैट्समैन शान मसूद ने 18 मैच में 120 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। जबकि इंग्लैंड के हैरी ब्रुक ने 19 मैच में 142 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

इफ्तिखार बनाम बने स्टोक्स- पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने 42 मैचों में 126 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स ने इतने ही मैचों में 130 की स्ट्राइक रेट निकाली है।

शादाब खान बनाम लिविंग स्टोन- पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने 83 मैच खेले हैं और 97 विकेट चटकाए हैं। वहीं इंग्लैंड के लेग स्पिनर लिविंगस्टोन ने 28 मैचों में 15 विकेट हासिल किए हैं। दोनों प्लेयर बैटिंग कर सकते हैं।

मोहम्मद नवाज बनाम मोईन अली- पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 54 मैचों में कुल 47 विकेट चटकाए हैं। जबकि इंग्लैंड के मोईन अली ने 70 मैच में 40 विकेट लिए हैं। दोनों खिलाड़ी बेहतर बल्लेबाज भी हैं।

मोहम्मद वसीम बनाम क्रिस वोक्स- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम जूनियर ने 25 मैच खेलकर 33 विकेट हासिल किया है। क्रिस वोक्स ने 25 मैचों में कुल 27 विकेट हासिल किया है।

शाहीन अफरीदी बनाम सैम करेन- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 46 मैचों में 57 विकेट हासिल किए हैं जबकि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करेन ने 34 मैचों में 38 विकेट हासिल किए हैं।

नसीम शाह बनाम क्रिस जॉर्डन- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 15 मैच में 14 विकेट हासिल किए हैं। जबकि क्रिस जॉर्डन ने कुल 83 मैच खेले हैं और 93 विकेट हासिल किया है।

हारिस रउउ बनाम आदिल रशीद- पाकिस्तान के तेज गेंदबाज कुल 56 मैच में 70 विकेट लिया है। वहीं इंग्लैंड के बॉलर आदिल रशीद ने 91 मैच में कुल 91 विकेट हासिल किए हैं। आदिल रशीद अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

पाकिस्तान में 7 बैट्समैन 4 तेज गेंदबाज
फाइनल में पहुंची पाकिस्तानी टीम को देखें तो इस टीम में नंबर 7 तक मान्यता प्राप्त बल्लेबाज हैं, जिनकी काबिलियत बैटिंग है। टीम में दो ऑलराउंडर ऐसे हैं जो टीम को बैलेंस करते हैं। पहले हैं मोहम्मद नवाज जो स्पिन गेंदबाजी के साथ किसी भी क्रम पर बैटिंग करते हैं। दूसरे हैं शादाब खान जो अपनी स्पिन गेंदबाजी के साथ ही शानदार छक्के मारने में महारत रखते हैं। एशिया कप में तेज गेंदबाज नसीम शाह के 3 लंबे छक्के फैंस को अभी भी याद हैं। वहीं टी20 विश्वकप 2022 में भारत के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी ने जिस गति से छक्के मारे थे, वह बताता है कि टीम में ये खिलाड़ी भी बैटिंग कर सकते हैं। यही वजह रही कि पाकिस्तानी टीम ने प्रैक्टिस के दौरान गेंदबाजों से भी बैटिंग प्रैक्टिस कराई है।

यह हो सकती है इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- जोश बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रुक, लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करेन, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद।

यह हो सकती है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup Final: पाकिस्तान के पक्ष में इतिहास, इंग्लैंड टीम पूरे फॉर्म में, जोरदार होगी मेलबर्न की भिडंत
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह