टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने सीनियर प्लेयर्स पर उतारा गुस्सा, कहा- 'प्रदर्शन न करने वालों को निकालो बाहर'

भारतीय टीम के पूर्व ओपनर और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने टी20 विश्वकप में खेलने गए सीनियर प्लेयर्स पर जमकर गुस्सा उतारा है। सहवाग ने कहा कि जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, उन्हें वे अगले विश्वकप में नहीं देखना चाहते।
 

Manoj Kumar | Published : Nov 12, 2022 8:55 AM IST

Virendra Sehwag On Team India. भारतीय टीम के विस्फोटक शुरूआत देने वाले पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स पर भड़ास उतारी है। सहवाग का कहना है कि टी20 विश्वकप 2022 में प्रदर्शन न करने वाले सीनियर प्लेयर्स को वे अगले विश्वकप में नहीं देखना चाहते हैं। वीरेंद्र सहवाग इंग्लैंड से मिली 10 विकेट की हार से काफी नाराज दिखे। सहवाग ही नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस भी इस करारी हार को नहीं पचा पा रहे हैं। ऐसा इसलिए कि गेंदबाजी करते वक्त एक पल भी ऐसा नहीं लगा कि टीम इंडिया उनसे मुकाबला कर रही है। ऐसा लगा जैसे वे बैटिंग कर रहे हैं और भारतीय टीम 20 ओवर का कोटा पूरा कर रही है।

सहवाग ने क्या कहा
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि मैं टीम की मानसिकता या सभी खिलाड़ियों के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन कुछ खिलाड़ियों के बदलाव की बात जरूर करना चाहूंगा। सहवाग ने कहा कि वे अगले टी20 विश्वकप में कुछ युवा खिलाड़ियों को देखना चाहते हैं जैसा कि 2007 के टी20 वर्ल्डकप के दौरान हुआ था। उस वक्त बहुत सारे दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया में शामिल नहीं थे और साउथ अफ्रीका के लिए युवाओं से लैस टीम पहुंची थी। तब उस टीम से किसी को कोई उम्मीद नहीं थी। सहवाग ने कहा कि वे चाहते हैं कि अगले विश्वकप के लिए भी युवा टीम चुनी जानी चाहिए, जिनसे उम्मीद भले न हो लेकिन भविष्य की उम्मीद जरूर हो।

टी20 विश्वकप 2022 के सीनियर प्लेयर्स

अभी से होनी चाहिए तैयारी
वीरेंद्र सहवाग ने यह भी कहा कि अभी से भविष्य की टीम तैयार की जानी चाहिए ताकि 2 साल के बाद जब टी20 वर्ल्डकप हो तो भारत के पास युवा और जुझारू टीम है। मैं अगले विश्वकप में इस बार खराब प्रदर्शन करने वाले सीनियर प्लेयर्स को नहीं देखना चाहूंगा। सहवाग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारतीय सेलेक्टर्स इस बात समझेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि चयनकर्ता अगले एक साल तक रहेंगे या नहीं यह तय नहीं है। सहवाग ने कहा कि नया पैनल बनेगा तो बदलाव भी होगा और उसके परिणाम भी नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

ग्रेग बार्कले निर्विरोध चुने गए आईसीसी चेयरमैन, दो साल की होगी यह दूसरी पारी
 

Share this article
click me!